आजम खान के बेटे अब्दुल्ला से होगी 65 लाख से ज्यादा की वसूली, योगी सरकार ने भेजा नोटिस
दरअसल इस रकम को अब्दुल्ला आजम ने अपने विधायक रहते वेतन और भत्ते के रूप में विधान सभा सचिवालय से लिया था
उत्तर प्रदेश के रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। योगी सरकार ने अब्दुल्ला आजम से 65 लाख से ज्यादा रकम की वसूली का नोटिस भेजा है। दरअसल इस रकम को अब्दुल्ला आजम ने अपने विधायक रहते वेतन और भत्ते के रूप में विधान सभा सचिवालय से लिया था। रामपुर के आकाश सक्सेना की शिकायत पर अब्दुल्ला आजम से वसूली का नोटिस भेजा गया है।
बता दें कि पिछले साल दिसंबर में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अब्दुल्ला आजम की विधायकी रद्द कर दी थी। मद्रास हाईकोर्ट के आदेश को नजीर मानते हुए राज्य सरकार ने अब्दुल्ला आजम के विधायक रहने के समय सरकार से उठाए गए वेतन और भत्तों की वसूली की नोटिस जारी किया है। यह रकम 65 लाख 87 हजार से ज्यादा की है।
भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने बताया कि 3 महीने के अंदर अब्दुल्ला आजम को यह पैसे विधानसभा सचिवालय खाते में जमा करने पड़ेंगे। यदि वह ऐसा नहीं करते हैं तो एक साधारण आदमी की तरह उन पर भी ब्याज की रकम जोड़कर कुल रकम की वसूली की जानी चाहिए।