अयोध्या : कोरोना के चलते तीन दिवसीय समारोह निरस्त, एक दिन का होगा दीपोत्सव

राम नगरी में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के साथ मनाई जा रही दीपावली के तीन दिवसीय समारोह को निरस्त कर दिया गया है

अयोध्या : कोरोना के चलते तीन दिवसीय समारोह निरस्त, एक दिन का होगा दीपोत्सव

राम नगरी में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के साथ मनाई जा रही दीपावली के तीन दिवसीय समारोह को निरस्त कर दिया गया है। अब मुख्य दिवस 13 नवम्बर को ही समारोह होगा। यह फैसला कोविड-19 प्रोटोकॉल के कारण लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि अयोध्या में बुधवार से तीन दिवस तक दीपावली समारोह मनाए जाने की तैयारी जोर-शोर से चल रही थी। लेकन कोविड-19 प्रोटोकॉल के कारण अब सिर्फ एक दिन का आयोजन किया जाएगा। बताते चलें कि 11 से 13 नवम्बर तक तीन दिवसीय आयोजन किया जाना था।

इस दौरान 13 नवम्बर को ही साकेत महाविद्यालय से निकलने वाली शोभायात्रा, राम कथा पार्क में राज्याभिषेक और राम की पैड़ी पर 5.50 लाख दीप के साथ श्री राम जन्मभूमि में 11000 दीप जलाए जाएंगे।

एक दिन का होगा दीपोत्सव तैयारी पूरी राम नगरी में भव्य रूप से मनाई जा रही दीपावली के चौथे दीपोत्सव की तैयारी को पूरा कर दुल्हन जैसा सजा दिया गया है। प्रशासन ने सीमित लोगों को ही शामिल होने की अनुमति दी गई है।

जानकारी के मुताबिक़ जिला प्रशासन इस कार्यक्रम में आने वाले आगंतुकों की कोरोना जांच भी कराएगा। इस बार नहीं होगी रामलीला तीन दिवसीय आयोजन में 11 व 12 नवम्बर को भजन संध्या स्थल पर होने वाली रामलीला के आयोजन को निरस्त कर दिया है। अब सिर्फ 13 नवम्बर को भी दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा।