योगी सरकार का बड़ा फैसला, अयोध्या एयरपोर्ट को अब मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हवाई अड्डा के नाम से जाना जाएगा

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कैबिनेट बैठक में मंगलवार को एक अहम फैसला लेते हुए जनपद अयोध्या स्थित एयरपोर्ट का नामकरण मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हवाई अड्डा, अयोध्या किए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है.

योगी सरकार का बड़ा फैसला, अयोध्या एयरपोर्ट को अब मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हवाई अड्डा के नाम से जाना जाएगा
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कैबिनेट बैठक में मंगलवार को एक अहम फैसला लेते हुए जनपद अयोध्या स्थित एयरपोर्ट का नामकरण मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हवाई अड्डा, अयोध्या किए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है.
साथ ही इस सम्बन्ध में राज्य विधानसभा में पारण के लिए प्रस्तावित संकल्प के आलेख को भी अनुमोदित कर दिया है. सिविल एविएशन मिनिस्ट्री की स्वीकृति के बाद अयोध्या एयरपोर्ट  'मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हवाई अड्डा अयोध्या' के नाम से जाना जाने लगेगा.
मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदित इस संकल्प को राज्य विधानसभा से पारित कराकर यथा प्रक्रिया जनपद अयोध्या स्थित एयरपोर्ट का नामकरण मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हवाई अड्डा, अयोध्या किए जाने का प्रस्ताव नागर विमानन मंत्रालय, भारत सरकार को भेजने का निर्णय भी किया गया है.
 
आपको बता दें कि अप्रैल 2017 में योगी सरकार ने अयोध्या एयरपोर्ट का विकास दो चरणों में करने की योजना बनाई गई थी. इसके लिए टेक्नो-इकनॉमिक सर्वे पूरा हो चुका है. पहले अयोध्या एयरपोर्ट को एटीआर-72 और ए-321, 200 सीटर विमानों के संचालन के लिए विकसित करने की योजना थी.
बाद में सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस एयरपोर्ट को बोइंग-777 विमानों के संचालन के योग्य बनाने की घोषणा की थी. एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने पिछले साल 5 मई को अयोध्या हवाई अड्डे का फिजिबिलिटी सर्वे रिपोर्ट योगी सरकार को सौंप दिया था