Ayodhya News: श्रीराम एयरपोर्ट निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने दिए 250 करोड़, सीएम योगी ने जताया आभार
भगवान राम की पावन नगरी अयोध्या में निर्माणाधीन मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम एयरपोर्ट के निर्माण हेतु केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की गई 250 करोड़ रुपये की धनराशि हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक आभार
अयोध्या (Ayodhya) में निर्माणाधीन मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट (Shri Ram Airport) के लिए केंद सरकार ने बड़ी रकम दी है. इस पहल के लिए उत्तर प्रदेश की सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Modi) को धन्यवाद दिया है.
शुक्रवार को सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा कि भगवान राम की पावन नगरी अयोध्या में निर्माणाधीन मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम एयरपोर्ट के निर्माण हेतु केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की गई 250 करोड़ रुपये की धनराशि हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक आभार एवं केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी का धन्यवाद दिया. बता दें, इससे पहले योगी सरकार ने अपने कार्यकाल का अंतिम बजट पेश किया था, जिसमें उन्होंने अयोध्या एयरपोर्ट का नाम मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट करने का फैसला लिया था। वहीं, श्रीराम एयरपोर्ट के लिए 101 करोड़ रुपए का प्रावधान किया।
राज्य में शीघ्र ही 4 अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट लखनऊ, वाराणसी, कुशीनगर व गौतमबुद्धनगर में होंगे. अलीगढ़, आजमगढ़, मुरादाबाद और श्रावस्ती एयरपोर्ट का विकास लगभग पूर्ण हो गया है. चित्रकूट और सोनभद्र में एयरपोर्ट का निर्माण कार्य मार्च तक पूरा होने की बात कही गई है.
600 एकड़ में बनेगा एयरपोर्ट
600 एकड़ में प्रस्तावित मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सारी सुविधाएं होंगी। एयरपोर्ट का निर्माण होते ही कमर्शियल ऑपरेशन शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि पिछले साल अगस्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी थी। इसके बाद से धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से अयोध्या का देश-दुनिया में ध्यान बढ़ा है।