Australian Open 2021 : जापान की नाओमी ओसाका बनीं चैंपियन, जीता चौथा ग्रैंडस्लैम

ओसाका का यह चौथा ग्रैंड स्लेम खिताब है। इससे पहले वह 2018 में भी ऑस्ट्रेलियाई ओपन अपने नाम कर चुकीं हैं।

Australian Open 2021 : जापान की नाओमी ओसाका बनीं चैंपियन, जीता चौथा ग्रैंडस्लैम

जापान की नाओमी ओसाका ने अपना दबदबा बरकरार रखते हुए अमेरिका की जेनिफर ब्रॉडी को शनिवार को लगातार सेटों में 6-4, 6-3 से हराकर वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का महिला एकल खिताब जीत लिया। ओसाका का यह चौथा ग्रैंड स्लेम खिताब है। इससे पहले वह 2018 में भी ऑस्ट्रेलियाई ओपन अपने नाम कर चुकीं हैं।

खिताब जीतने के साथ ही ओसाका वर्ल्ड रैकिंग में तीसरे से दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। मैच के दौरान ओसाका को राॅड लेवर ऐरेना में दर्शकों का जबर्दस्त समर्थन मिल रहा था। फाइनल में मिली जीत ओसाका की लगातार 21वीं जीत है। सेमीफाइनल में ओसाका ने सेरेना विलियम्स को मात दी थी। गौरतलब है कि ओसाका आज तक 4 बार ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंची हैं और चारों ही बार उन्होने खिताब पर कब्जा जमाया है। मैच के बाद उन्होंने कहा, मुझे पता था कि तुम परेशानी खड़ी करोगी, मैं सबसे यही कह भी रही थी और ऐसा ही हुआ।

इससे पहले 2018 में यूएस ओपन के फाइनल में सेरेना को हराने वाली ओसाका चौथी बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में पहुंची थी। जापान की तीसरी वरीयता प्राप्त ओसाका ने पिछले साल भी यूएस ओपन का खिताब जीता था जबकि 2019 में वह ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन बनी थी।

नाओमी ओसाका ने जीता चौथा ग्रैंड स्लैम

नाओमी ओसाका ने इस जीत के साथ ही ग्रैंड स्लैम के फाइनल मुकाबलों में अपना शत प्रतिशत रिकॉर्ड कायम रखा. ओसाका ने सेमीफाइनल मुकाबले में अपनी आदर्श सेरेना विलियम्स को मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी. वह पिछले एक साल में कोई भी मुकाबला नहीं हारी हैं. साल 1991 में मोनिका सेल्स के बाद नाओमी ओसाका पहली ऐसी महिला खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने शुरुआती चार ग्रैंडस्लैम फाइनल में जीत हासिल करली.

 एलिस और सबालेंका बनीं महिला युगल चैंपियन

Australian Open 2021 का महिला युगल खिताब बेल्जियम की एलिस मर्टन्स और बेलारूस की आर्यना सबालेंका की जोड़ी ने सीधे सेटों में जीत दर्ज करके अपने नाम कर लिया। मेलबर्न में खेले गए इस ग्रैंडस्लैम फाइनल में मर्टन्स और सबालेंका की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने चेक गणराज्य की बारबोरा क्रैजिसिकोवा और कैटरीना सिनियाकोवा को 6-2, 6-3 से शिकस्त दी।