खेल मंत्री अशोक चांदना का ऑडियो वायरल, #अशोक चांदना इस्तीफा दो कर रहा नेशनल ट्रेंड
गहलोत सरकार के मंत्री अशोक चांदना का ऑडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है
देश की अशोक गहलोत सरकार के मंत्री अशोक चांदना का ऑडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है. चांदना का वायरल ऑडियो बूंदी के नैनवां का बताया जा रहा है। इसमें वह निर्दलीय चुनाव लड़ रहे कांग्रेस कार्यकर्ता को धमकी दे रहे हैं। कथित ऑडियो का मुद्दा सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं वहीं इस ऑडियो के वायरल होने के बाद अब ट्विटर पर हैश टैग #अशोकचांदनाइस्तीफा दो ट्रेंड कर रहा है.शनिवार को दिनभर चर्चाओं में रहा यह प्रकरण आज भी सोशल मीडिया पर चर्चाओं में बना हुआ है।
ट्वीटर पर अशोक चांदना इस्तीफा दो नेशनल ट्रेंड हो रहा है. अब तक 15 हजार से भी ज्यादा लोग ट्वीट कर चुके हैं. शनिवार को अशोकचांदनाइस्तीफादो नेशनल लेवल पर दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा था.
वायरल ऑडियाे में नैनवां के वार्ड 5 से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे कांग्रेस कार्यकर्ता राजू गुर्जर को अशाेक चांदना धमकी दे रहे हैं को अशाेक चांदना धमकी दे रहे हैं कि तेरे लिए इतनी बार लड़ाई लड़ी, आज तू तेरी औकात बता रहा है, ध्यान रख लेना. तू चुनाव लड़ अब, तेरी ऐसी की. तेरे को मिट्टी में से उठाया। तेरे ठेकों के चक्कर में इतनी लड़ाइयां लड़ी. अगर तू चुनाव नहीं लड़ा ना तो तू, की औलाद नहीं होगा! तू दो कौड़ी.
इधर, राजू गुर्जर ने कहा- मंत्रीजी ने मुझे धमकाया है। जातिसूचक शब्द कहे, 17 साल से मैं कांग्रेस की सेवा कर रहा हूं, जिसका मुझे ये सिला दिया गया।
अशोक चांदना ने इसे भाजपा का षड्यंत्र बताते हुए कहा कि ऐसा ऑडियो मेरे पास भी आया था, पर मेरी किसी से ऐसी कोई बात ही नहीं हुई है. चुनाव में लाभ लेने के लिए यह भाजपा का षड्यंत्र है. हालांकि The india Incharge इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.