अशोक गहलोत का बड़ा बयान- BJP मुसलमान को टिकट नहीं देती, लेकिन मुसलमान का उपयोग सरकार गिराने

गहलोत ने कहा कि भाजपा मुसलमानों को चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं देती है लेकिन उनका इस्तेमाल चुनी हुई सरकारों को गिराने में कर रही है.

अशोक गहलोत का बड़ा बयान- BJP मुसलमान को टिकट नहीं देती, लेकिन मुसलमान का उपयोग सरकार गिराने

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Gehlot) शुक्रवार को मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने दावा किया कि उनकी सरकार ने दो साल के अंदर ही पचास फिसदी वादे पूरे कर दिए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले तीन साल में सरकार और अधिक मजबूती से काम करेगी. इसके साथ ही  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है. कुछ महीने पहले अपनी सरकार पर आए संकट का जिक्र करते हुए गहलोत ने कहा कि भाजपा मुसलमानों को चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं देती है लेकिन उनका इस्तेमाल चुनी हुई सरकारों को गिराने में कर रही है. अशोक गहलोत ने सरकार पर आए संकट का जिक्र करते हुए कहा कि विधायकों की खरीद फरोख्त में बीजेपी सांसद जफर इस्लाम समेत अन्य भाजपा नेता शामिल थे.

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि उनकी सरकार आने वाले तीन साल में और अधिक मजबूती के साथ काम करेगी. अपनी सरकार के दो साल पूरे होने पर पत्रकारों से संवाद करते हुए गहलोत ने आरोप लगाया कि चुनावों में एक भी मुस्लिम को टिकट नहीं देने वाली भाजपा ने एक मुसलमान नेता का इस्तेमाल पिछले दिनों उनकी सरकार गिराने के षडयंत्र में किया. गहलोत ने यह आरोप भाजपा के राज्यसभा सदस्य सैयद जफर इस्लाम पर राज्य में जुलाई महीने में उपजे राजनीतिक संकट में विधायकों की कथित खरीद फरोख्त में कथित तौर पर शामिल होने का आरोप लगाते हुए लगाया. उस समय तत्कालीन उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने अनेक विधायकों के साथ बगावत की थी जिससे गहलोत सरकार की स्थिरता को लेकर सवाल उठा था.


राजस्थान में कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि 403 विधानसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश और 243 विधानसभा सीटों वाले बिहार में भाजपा ने भी एक भी मुस्लिम को टिकट नहीं दिया. भाजपा मुस्लिमों का इस्तेमाल सरकार गिराने में करती है. सीएम गहलोत के साथ कांग्रेस महासचिव अजय माकन भी मौजूद थे.