ओवैसी ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- UP में BJP सरकार बनने के बाद  37 फीसदी मुसलमान मारे गए

अब ओवैसी को जवाब देने के लिए यूपी सरकार में मंत्री मोहसिन रज़ा मैदान में कूदे हैं

ओवैसी ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- UP में BJP सरकार बनने के बाद  37 फीसदी मुसलमान मारे गए

बिहार, बंगाल समेत कई राज्यों में चुनावी दस्तक देने के बाद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अब उत्तर प्रदेश में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। बलरामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए हैदराबाद के सांसद राज्य की योगी सरकार पर जमकर बरसे। अब ओवैसी को जवाब देने के लिए यूपी सरकार में मंत्री मोहसिन रज़ा मैदान में कूदे हैं।

बलरामपुर की सभा में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘जब से बीजेपी की सरकार बनी है, 2017-2020 में 6 हजार से अधिक एनकाउंटर हुए हैं। इनमें जो लोग मरे हैं, उनमें से 37 फीसदी मुसलमान हैं।’ ओवैसी ने पूछा कि आखिर ये जुल्म क्यों हो रहा है। ओवैसी ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में संविधान का राज नहीं है, संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। यूपी सीएम योगी की ठोक दो नीति का सबसे बड़ा निशाना उत्तर प्रदेश के मुसलमान बन रहे हैं। ओवैसी ने सीधे निशाना साधते हुए कहा कि कयामत का दिन जल्द आएगा और उत्तर प्रदेश में योगी की सरकार फिर नहीं बनेगी।