Aryan Khan Drugs case: आर्यन खान की मोहलत पूरी, आज SIT के सामने दर्ज करा सकते हैं बयान
इसके अलावा अभिनेता शाहरुख खान की मैनेजर पूजा डडलानी भी मुंबई पुलिस की SIT के सामने बयान देने पहुंच सकती हैं
नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के बाद अब मुंबई ड्रग्स केस की जांच कर रहे विशेष जांच दल (SIT) की तरफ से दोबारा बयान दर्ज कराए जा रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को आर्यन खान (Aryan Khan) भी दफ्तर पहुंचकर बयान दे सकते हैं। इससे पहले आर्यन को रविवार को बुलाया गया था, लेकिन उन्होंने स्वास्थ्य का हवाला देकर दो दिनों की मोहलत मांगी थी। इसके अलावा अभिनेता शाहरुख खान की मैनेजर पूजा डडलानी भी मुंबई पुलिस की SIT के सामने बयान देने पहुंच सकती हैं।
आर्यन खान के वकील की तरफ से मांगी गई दो दिनों की मोहलत मंगलवार को पूरी हो रही है। माना जा रहा है कि खान आज SIT के सामने पेश हो सकते हैं. SIT ने रविवार से ही मामले में नए सिरे बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। दल जमानत हासिल कर चुके अरबाज मर्चेंट और अचित कुमार से भी पूछताछ कर चुका है। मुंबई पुलिस की SIT ने दो लोगों मयूर और बिंद्रा से भी पूछताछ की है।