दिल्ली में ओमिक्रोन से निपटने के लिए सरकार तैयार, सीएम केजरीवाल बोले ने बनया प्लान

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि होम आइसोलेशन पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है

दिल्ली में ओमिक्रोन से निपटने के लिए सरकार तैयार, सीएम केजरीवाल बोले ने बनया प्लान

दिल्ली में ओमिक्रोन के बढ़ते मामले को लेकर सरकार सतर्क हो गई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को बताया कि सरकार 3 लाख कोरोना टेस्ट प्रतिदिन करने की तैयारी कर रही है। भविष्य में अगर एक लाख कोरोना मरीज प्रतिदिन आते हैं तो उसे ध्यान में रख कर तैयारी की जा रही है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि होम आइसोलेशन पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है। हम इस स्तर पर तैयारी कर रहे हैं कि अगर जरूरत पड़ती है तो हमारी टीमें एक लाख मरीजों को प्रतिदिन उनके घर पर जाकर मदद कर सकेंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन तेजी से फैलता है, इसे ध्यान में रख कर तैयारी की जा रही है। मगर हमें उम्मीद है कि हालात सामान्य रहेंगे। लोगों से अपील है कि कोरोना बचाव कर नियमों का पालन जरूर करें और मास्क जरूर लगाएं। कोरोना होने पर जब तक जरूरत न हो,अस्पताल की ओर न भागें। होम आइसोलेशन में रहें, सरकार घर पर ही पूरी सुविधा उपलब्ध कराएगी।

केजरीवाल ने कहा कि होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को उनके घर पर स्वास्थ्यकर्मी मिलेंगे, टेली-काउंसलिंग करेंगे और उन्हें ऑक्सीमीटर आदि की एक किट भी देंगे।