निकिता मर्डर केस: तीसरे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्ताप, तौसीफ को देसी कट्टा करवाया था उपलब्ध
पुलिस ने आरोपी तौसीफ को वारदात में इस्तेमाल देशी कट्टा मुहैय्या कराने वाला अपराधी अजरु को छापेमारी के बाद नूंह ज़िले से गिरफ़्तार कर लिया है
हरियाणा के फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में छात्रा निकिता की हत्या मामले जोर पकड़ता जा रहा है। निकिता के इंसाफ के लिए लोग सड़कों पर आ गए है। इस बीच पुलिस ने मामले में तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी तौसीफ को वारदात में इस्तेमाल देशी कट्टा मुहैय्या कराने वाला अपराधी अजरु को छापेमारी के बाद नूंह ज़िले से गिरफ़्तार कर लिया है। इस मामले की जानकारी फरीदाबाद पुलिस ने ट्वीट कर साझा की है।
फरीदाबाद पुलिस ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा है कि 14 घंटे लगातार चले ऑपरेशन में पुलिस दोनों अपराधियों को पहले ही गिरफ़्तार कर लिया था। पुलिस ने इसके साथ ही वारदात में इस्तेमाल गाड़ी, हथियार बरामद कर लिया है। सबूतों को जोड़ मज़बूत केस बनाने की क़वायद जारी है। काबिल और अनुभवी इन्वेस्टिगेटिंग ऑफ़िसर इस काम पर लगे हुए हैं। पुलिस का कहना है कि पीड़ित परिवार से हमें गहरी सहानुभूति है। जल्द ही जुर्म साबित होगा, सजा होगी। विश्वास और धैर्य रखें।
बल्लभगढ़ #NikitaMurderCase में तीसरी गिरफ़्तारी। हत्यारे तौसिफ को वारदात में प्रयुक्त देशी कट्टा मुहैय्या कराने वाला अपराधी अजरु दर्जनों स्थान पर छापेमारी के बाद नूह ज़िले से गिरफ़्तार। फ़रीदाबाद क्राइम ब्रांच की एक और बड़ी उपलब्धि। @cmohry @anilvijminister @police_haryana
— Faridabad Police #PeoplesPolice (@FBDPolice) October 28, 2020