अखिलेश के विवादित बयान पर अनुराग ठाकुर का पलटवार, कहा- ऐसा बोलने से पहले दो बार सोचना चाहिए

अखिलेश के बयान से समाजवादी पार्टी (सपा) की चिंता के बारे में भी पता चलता है

अखिलेश के विवादित बयान पर अनुराग ठाकुर का पलटवार, कहा- ऐसा बोलने से पहले दो बार सोचना चाहिए

सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव द्वारा बीजेपी नेताओं को लेकर दिए गए विवादित बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार किया है। अनुराग ठाकुर ने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा, 'अखिलेश यादव की ओर से इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करना उनकी मानसिकता को दर्शाता है। अखिलेश के बयान से समाजवादी पार्टी (सपा) की चिंता के बारे में भी पता चलता है।'

अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है और पूर्व सीएम से इसकी उम्मीद नहीं की जाती है। उन्हें ऐसा बोलने से पहले दो बार सोचना चाहिए। ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि अखिलेश यादव ने अपनों से बड़ों के लिए इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया।

बता दें कि पीएम मोदी के काशी दौरे को लेकर अखिलेश यादव ने विवादित बयान दिया था। सैफई में पत्रकारों के साथ बातचीत में अखिलेश ने कहा था कि यह अच्छी बात है कि वो जगह रहने वाली है, आखिरी समय में बनारस में ही रहने जाया जाता है। अखिलेश ने कहा था कि काशी रहने के लिए अच्छी जगह है। लोग अपने आखिरी पल भी यहां बिताते हैं।

बता दें कि पीएम मोदी दो दिवसीय काशी दौरे पर हैं। मोदी ने सोमवार को काशी विश्वनाथ धाम परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन किया। पहले चरण के प्रोजेक्ट के तहत 23 इमारतों का उद्घाटन किया जा रहा है. इसकी लागत करीब 339 करोड़ रुपये है. मोदी ने आज भाजपा शासित 12 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ अहम बैठक भी की.