IND vs AUS: चौथे टेस्ट से पहले भारत को एक और झटका, Jasprit Bumrah भी चौथे टेस्ट से बाहर

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम को काफी चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट में एक नाम और जुड़ गया है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबन टेस्ट से बाहर हो गए हैं।

IND vs AUS: चौथे टेस्ट से पहले भारत को एक और झटका, Jasprit Bumrah भी चौथे टेस्ट से बाहर

Ind vs Aus: भारतीय टीम ने अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में को ड्रॉ जरूर करा दिया है, लेकिन चौथे टेस्ट मैच से पहले टीम के लिए मुसीबतों का पहाड़ खड़ा होता जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम को काफी चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट में एक नाम और जुड़ गया है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबन टेस्ट से बाहर हो गए हैं। बुमराह भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण के अहम हिस्सा हैं। बुमराह को सिडनी में तीसरे टेस्ट के दौरान मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। चौथे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के तीन बड़े खिलाड़ी टीम से बाहर हो गए हैं, जो कि टीम के लिए बड़ा झटका है।


Jasprit Bumrah टीम इंडया के छठवें खिलाड़ी हैं, जो इस दौरे पर चोटिल होने की वजह से प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए हैं। चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह अब टी नटराजन और जडेजा की जगह शार्दूल ठाकुर को चैथे टेस्ट के लिए टीम में खेलने का मौका मिल सकता है। हालांकि राहत की बात यह है कि रिषभ पंत बतौर बल्लेबाज खेल सकते हैं।

BCCI सूत्रों के हवाले से एजेंसी ने बताया कि 'जसप्रीत बुमराह को सिडनी में फील्डिंग के दौरान एबडॉमिनल स्ट्रेन हो गया था। वह ब्रिसबन टेस्ट में नहीं खेलेंगे। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए वह उपलब्ध रह सकते हैं।' टीम इंडिया नहीं चाहती कि उनकी चोट कोई गंभीर रूप ले। क्योंकि भारत को अगले महीने से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। और बुमराह की टीम में मौजूदगी काफी अहम है। ऐसे में बीसीसीआई ने तय किया कि इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी में शुरू हो रहे टेस्ट सीरीज से पहले Jasprit Bumrah को आराम दिया जाएगा। बुमराह की जगह नटराजन टीम में शामिल किए जा सकते हैं। ऐसा हुआ तो वे अपने डेब्यू टेस्ट खेलेंगे।


अब उम्मीद है कि दो टेस्ट पहले डेब्यू करने वाले मोहम्मद सिराज भारतीय पेस अटैक का नेतृत्व करेंगे और 15 जनवरी से शुरू होने वाले ब्रिसबेन टेस्ट में नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर और टी नटराजन शामिल होंगे। वहीं, रवींद्र जडेजा की जगह स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव को भी मौका मिल सकता है। ऐसा इसलिए भी है, क्योंकि मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, उमेश यादव और बुमराह टीम से बाहर हो गए हैं।