मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की एक और बड़ी सौगात,कोरोना टेस्ट के लिए नहीं देना होंगे 2200 रुपए, जानिए
राजधानी जयपुर एक बार फिर कोरोना के मामलों में पहले स्थान पर पहुंच गया है
राजस्थान में कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आने हालात निरंतर चिंताजनक बनते जा रहे हैं. मंगलवार सुबह कोरोना के लगभग आठ सो मामलों की पुष्टि हुई. वहीं राजधानी जयपुर एक बार फिर कोरोना के मामलों में पहले स्थान पर पहुंच गया है. वहीं इसी बीच सरकार ने कोरोना टेस्ट (Testing Fees) को लेकर जनता को बड़ी राहत दी है.
प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार ने निजी संस्थानों और लैब में कोरोना जांच (Testing Fees) की निर्धारित दरों में कटौती की है. पहले जहां निजी संस्थानों में जांच के लिए 2200 रूपए देने होते थे. वहीं मात्र 1200 रुपए में कोरोना जांच हो सकेगी. चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि आरटी-पीसीआर टेस्टिंग किट, रिएजेन्टस, वीटीएम किट तथा अन्य कंज्यूमेबल्स की कीमतों में आयी कमी है.