BJP छोड़कर TMC में लौटे नेता, लाउडस्पीकर से अनाउंस कर रहे- हमसे गलती हो गई थी
बीरभूम के लाभपुर के बिप्रतिकुरी गांव में लगभग 30 से 40 बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कल पूरे गांव में घूम-घूम कर लाउडस्पीकर पर अनाउंस किया कि टीएमसी के खिलाफ प्रचार करना उनकी गलती थी और वो इसके लिए माफी मांगते हैं
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब पाला बदल शुरू हो चुका है। कल बीरभूम और बर्दवान जिले से कई बीजेपी कार्यकर्ता टीएमसी में शामिल हो गए। बीरभूम में तो बाकायदा लाउडस्पीकर पर अनाउंस करते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बीजेपी छोड़ दी। बीरभूम के लाभपुर के बिप्रतिकुरी गांव में लगभग 30 से 40 बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कल पूरे गांव में घूम-घूम कर लाउडस्पीकर पर अनाउंस किया कि टीएमसी के खिलाफ प्रचार करना उनकी गलती थी और वो इसके लिए माफी मांगते हैं।
माफी मांगने के बाद स्थानीय टीएमसी नेतृत्व ने बाकायदा इन लोगों को वापस पार्टी में लेने की कवायद शुरू कर दी है। यहीं पर बीजेपी सवाल खड़ा कर रही है कि जिस तरीके से पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा शुरू हुई थी उससे डर कर लोग वापस टीएमसी में जा रहे हैं।
बीजेपी का आरोप है कि जिन 30 से 40 लोगों ने कल गांव में घूम-घूम कर अनाउंसमेंट किया है वो सभी चुनाव से पहले टीएमसी छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे लेकिन चुनाव बाद जो हिंसा शुरू हुई उसके बाद घर से बाहर शरण लिए हुए थे। इन लोगों को टीएमसी के स्थानीय नेताओं ने कहा कि जब आप सार्वजनिक तौर पर माफी मांगेंगे तभी आपको वापस लेने पर विचार विमर्श किया जा सकता है. ऐसे में कोई उपाय न देख इन लोगों ने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी।