कश्मीरियों से बोले अमित शाह- न बुलेट प्रूफ है, ना कोई सिक्योरिटी, पाक नहीं आपसे खुलकर करूंगा बात

उन्‍होंने जम्‍मू-कश्‍मीर के लोगों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल में जम्‍मू-कश्‍मीर बसा है

कश्मीरियों से बोले अमित शाह- न बुलेट प्रूफ है, ना कोई सिक्योरिटी, पाक नहीं आपसे खुलकर करूंगा बात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में खीर भवानी मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्‍होंने इसके बाद श्रीनगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए आतंकवाद को चुनौती दी। उन्‍होंने जम्‍मू-कश्‍मीर के लोगों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल में जम्‍मू-कश्‍मीर बसा है।

श्रीनगर में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘माता खीर भवानी मंदिर में मां के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। देशभर के कश्मीरी पंडित भाइयों-बहनों की आस्था का ये एक ऐसा अटूट केंद्र है, जो पूरे राष्ट्र को प्रेरणा देता है। इस पवित्र स्थल में एक अद्भुत शक्ति है जिसकी अनुभूति यहां आकर निश्चित रूप से होती है. जय मां खीर भवानी!


उन्‍होंने कहा, ‘मोदी जी के दिल में जम्मू-कश्मीर है. मैं और मनोज सिन्हा जी जब भी मिलते हैं. वह कहते हैं कि बाकी राज्यों की तरह सारी योजनाओं का फायदा जम्मू-कश्मीर को होना चाहिए। दिल में से खौफ और डर निकाल दीजिए। कश्मीर के विकास की यात्रा को कोई खलल नहीं पहुंचा सकता। आप भारत सरकार पर भरोसा कर सकते हैं. हम पर भरोसा कर सकते हैं. विकास यात्रा में खलल पहुंचाने वालों का मकसद सही नहीं है उनकी नीयत साफ नहीं है।’

उन्‍होंने कहा, ‘मनोज सिन्हा जी, जिन्होंने सच्ची लगन से जम्मू-कश्मीर में बदलाव लाने का प्रयास किया है, मैं कहना चाहूंगा कि उन्होंने सफल प्रयास किया है. उनको बहुत-बहुत बधाई. मैं आज यहां पर आया हूं। 5 अगस्त 2019 को हमने एक फैसला किया था। उस फैसले के बाद पहली बार आया हूं। मैं आप सभी को कहना चाहता हूं कि मोदी जी के नेतृत्व में जम्मू और कश्मीर विकास के नए युग की शुरुआत हुई. इसकी अनुभूति आपको हुई है और 2024 तक आपको इसका अंजाम बहुत खूबसूरत देखने को मिलेगा।’