अमित शाह का विपक्ष पर साधा निशान, कहा- आपने असम के युवाओं को शहीद करने का काम किया

उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर के विकास के बगैर भारत का विकास नहीं होगा। इस दौरान गृहमंत्री ने राज्य में अस्पताल, कॉलेज समेत कई विकासकार्यों की आधारशिला रखी। साथ ही उन्होंने 8000 नामघरों को आर्थिक सहायता देने की बात कही

अमित शाह का विपक्ष पर साधा निशान, कहा- आपने असम के युवाओं को शहीद करने का काम किया

भारत सरकार में गृहमंत्री अमित शाह पूर्वोत्तर के दौरे पर पहुंचे हैं। दो दिवसीय दौरे पर शाह 26 सोमवार को असम के गुवाहाटी पहुंचे। यहां उन्होंने असम में विकासकार्यों की बात की। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर के विकास के बगैर भारत का विकास नहीं होगा। इस दौरान गृहमंत्री ने राज्य में अस्पताल, कॉलेज समेत कई विकासकार्यों की आधारशिला रखी। साथ ही उन्होंने 8000 नामघरों को आर्थिक सहायता देने की बात कही। अब 2.5 लाख रुपए की मदद हर नामघर को दी जाएगी। गौरतलब है कि आगामी 2021 में असम में भी विधानसभा चुनाव होने हैं।

अमित शाह ने कहा कि असम को इन 6 साल के अंदर हमने कभी पराया नहीं समझा। असम को दिल्ली ने प्राथमिकता दी है, नार्थ ईस्ट को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि हर योजना का फायदा असम और यहां की जनता को पहुंचे इसका प्रयास हमने किया है। गृहमंत्री शाह ने गुवाहाटी में विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा है।

उन्होंने कहा 'चुनाव का मौसम आने वाला है। फिर से ये अलगाववाद की बात करने वाले चेहरा और रंगरूप सब बदलकर लोगों के बीच मे आएंगे। हमें उल्टा सुलटा समझाएंगे, आंदोलन की दिशा में ले जाएंगे।' शाह ने कहा 'मैं उन सबसे आज पूछना चाहता हूं कि क्या दिया आपने असम के लोगों को आंदोलन करके। कोई विकास कार्य नहीं हुआ, अगर हुआ तो केवल असम के युवाओं को शहीद करने का काम हुआ।'