अमित शाह ने भरी हुंकार: मोदीजी के नेतृत्व में बंगाल में परिवर्तन सुनिश्चित है, ममता ने बंगाल को रक्तरंजित किया
अमित शाह ने बंगाल की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मोदीजी के नेतृत्व में देश भर में जहां-जहां एनडीए की सरकार चली है, जनकल्याण के रास्ते पर चली है। विकास के रास्ते पर चली है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से सटे हावड़ा जिला के डुमुरजला में आयोजित योगदान मेला को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सरकार बनेगी और बीजेपी कार्यकर्ता तृणमूल कांग्रेस को उखाड़ा फेकेंगे। रविवार को हावड़ा जिला में आयोजित बीजेपी के योगदान मेला में स्मृति ईरानी की मौजूदगी में तृणमूल नेता राजीव बनर्जी, वैशाली डालमिया, प्रबीर घोषाल, रथिन चक्रवर्ती और रुद्रनील घोष के अलावा 25 बड़े संगठनों के नेता एवं 11 से ज्यादा क्षेत्रों के कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) हावड़ा (Howrah) के डुमुरजला में रविवार को सभा करने वाले थे, लेकिन बंगाल दौरे रद्द होने के कारण आज ही वर्चुअल माध्यम (Virtual) से सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बंगाल में बीजेपी की सरकार बनेगी और “सोनार बांग्ला” का सपना पूरा करेगा.
अमित शाह ने बंगाल की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मोदीजी के नेतृत्व में देश भर में जहां-जहां एनडीए की सरकार चली है, जनकल्याण के रास्ते पर चली है। विकास के रास्ते पर चली है। यहां भतीजे को मुख्यमंत्री बनाने के अलावा कोई एजेंडा ही नहीं है. नरेंद्र मोदी सरकार का काम करने का तरीका है, जनकल्याण के लिए प्रतिबद्ध और ममता बनर्जी की सरकार भतीजा कल्याण में व्यस्त है। इसके लिए बंगाल की जनता का कल्याण एजेंडा नहीं है।
किसानों के साथ किया है धोखा
उन्होंने कहा कि किसान निधि योजना को लागू नहीं किया गया और अब कह रही हैं कि इसे लागू करेंगे, लेकिन इसके लिए किसानों की सूची चाहिए. एकाउंट नंबर चाहिए. किसानों को फिर से धोखा देने का काम किया है. मोदी जी को छह हजार रुपये भेजना हो, तो किस प्रकार भेजेंगे. बीजेपी के बंगाल का कार्यकर्ता घर-घर जाएगा और बताएगा कि ममता बनर्जी पीएम के छह हजार रुपए नहीं दे रही हैं.
शाह ने कहा कि ममता बनर्जी ने मां, माटी और मानुष का नारा दिया था. लेकिन आज तानाशाही, तोलाबाजी और तुष्टीकरण में उस नारे को भुला दिया गया है. कम्युनिस्ट जहां राज्य को छोड़कर गये थे, उससे भी पीछे उन्होंने राज्य को धकेल दिया है. शाह ने कहा कि राज्य में परिवर्तन की लहर बह रही है. बंगाल से तृणमूल सरकार को उखाड़ फेकेंगे.
अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि ममता बनर्जी ने बंगाल को रक्तरंजित कर दिया। घुसपैठियों के लिए सीमाओं को खुला छोड़ दिया। उन्होंने लोगों से पूछा- ममता बनर्जी की सरकार, तृणमूल सरकार बंगाल में घुसपैठ को रोक सकती है क्या?