चौथे चरण के मतदान के लिए अमित शाह मे भरी हुंकार, रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

इसके अलावा डोमजूर और हावड़ा मध्य में राजीब बनर्जी के समर्थन में भी रोड शो करेंगे

चौथे चरण के मतदान के लिए अमित शाह मे भरी हुंकार, रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इस दौरान शाह ताबड़तोड़ कुल चार रोड शो करेंगे। इसके तहत अमित शाह सबसे पहले सिंगुर पहुंचे। जहां वो पार्टी उम्मीदवार रवींद्रनाथ भट्टाचार्य के लिए रोड शो कर रहे हैं। इसके अलावा डोमजूर और हावड़ा मध्य में राजीब बनर्जी के समर्थन में भी रोड शो करेंगे। अमित शाह के कार्यालय की तरफ ट्वीट कर कहा गया है कि गृह मंत्री पहला रोड शो दोपहर 12 बजे सिंगुर में होगा। दूसरा रोड शो दोपहर 1:35 बजे डोमजूर में होगा। 

तीसरा दोपहर 3 बजे हावड़ा मध्य में और आखिरी रोड शो शाम 4:40 बजे बेहला पुरबा में होगा। पश्चिम बंगाल की 294 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए आठ चरण के मतदान होना है। इसमें से तीन चरण की वोटिंग हो चुकी है। वोटों की गिनती 2 मई को होगी।

जानकारी हो कि नंदीग्राम की तरह ही सिंगुर में भी भाजपा ने तृणमूल के ही एक और नेता रवींद्रनाथ भट्टाचार्य को उम्मीदवार बनाया है। नंदीग्राम में भाजपा ने ममता के साथ रहे सुवेंदु अधिकारी को पार्टी में शामिल कर उन्हीं के खिलाफ मैदान में उतारा था। नंदीग्राम की तरह सिंगुर में भी अमित शाह रोड शो की कमान संभालेंगे। नंदीग्राम के रोड शो में शाह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा था कि इस बार पूरा बंगाल परिवर्तन के मूड में है।