बंगाल के रण में अमित शाह का ऐलान, चुनाव खत्म होते-होते दीदी भी ‘जय श्री राम’ कहने लगेंगी
शाह ने ममता बनर्जी सरकार पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने पूछा कि जयश्रीराम के नारे से क्या आपत्ति है। शाह ने कहा कि चुनाव होने तक ममता भी जयश्री राम बोलने लगेंगी।
पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनावों में बहुत कम वक्त रह गया है, ऐसे में भारतीय जनता पार्टी बंगाल में जोर-शोर से हावी होने की कोशिश कर रही है. पश्चिम बंगाल में चुनावी (Bengal Assembly election 2021) जमीन तैयार करने के लिए गृहमंत्री अमित शाह लगातार दौरा कर रहे हैं. अमित शाह आज फिर ममता दीदी के गढ़ में उतरे और उन्हें ललकारा. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर परिवर्तन रैली में गृहमंत्री (Amit Shah) ने कहा कि परिवर्तन यात्रा मुख्यमंत्री बदलने के लिए नहीं बल्कि, बंगाल की दशा बदलने के लिए है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस वक्त अपनी पश्चिम बंगाल यात्रा पर पहुंचे हैं. गुरुवार को कूचबिहार में एक रैली में उन्होंने ममता दीदी पर तीखे हमले किए. उन्होंने 'जय श्री राम' नारे को लेकर भी ममता को घेरने की कोशिश की.
कूचबिहार जिले के रास मेला ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री शाह ने एक बड़ा ऐलान यह किया कि नारायणी सेना के नाम पर सेना में अलग बटालियन का गठन होगा। इस दौरान शाह ने बंगाल के लोगों से आह्वान किया कि आप मोदी जी को 5 साल दे दीजिए हम बंगाल को सोनार बांग्ला बना देंगे। उन्होंने कहा कि कूचबिहार से ही पूरे उत्तर बंगाल में परिवर्तन होगा। इस दौरान शाह ने ममता बनर्जी सरकार पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने पूछा कि जयश्रीराम के नारे से क्या आपत्ति है। शाह ने कहा कि चुनाव होने तक ममता भी जयश्री राम बोलने लगेंगी।
उन्होंने कहा कि बंगाल में ममता बनर्जी गुंडों के दम पर चुनाव जीतती हैं। यहां जय श्रीराम बोलने पर लोगों को मारा-पीटा जाता है। बंगाल में भगवान श्रीराम का स्मरण करना अपराध है। उन्होंने कहा कि अगर बंगाल में जय श्रीराम नहीं बोलेंगे तो क्या पाकिस्तान में बोलेंगे। अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी सिर्फ एक समुदाय का वोट लेने के लिए ऐसा करती है
गृह मंत्री ने कहा कि बंगाल में सरकार बनाने के बाद हम 500 करोड़ रुपए खर्च करेंगे औऱ इस क्षेत्र में राजबंशी समुदाय के दिग्गजों को श्रद्धांजलि के रूप में एक राजवंशी सांसकृकिक केंद्र का निर्माण करेंगे। उन्होंने ऐलान किया कि बीजेपी की सरकार बनते ही एक हफ्ते में बंगाल में आयुष्मान भारत योजना लागू कर दी जाएगी। अमित शाह ने कहा कि बंगाल की जनता ममता राज में परेशना है, उसके साथ न्याय नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि बंगाल में गुंडाराज से जनता इतनी परेशान हो चुकी है कि आने वाले चुनावओं में ममता दीदी अपनी सीट भी नहीं बचा पाएंगी। परिवर्तन यात्रा का जिक्र करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि यह परिवर्तन यात्रा राज्य को घुसपैठ, बेरोजगारी, बम विस्फोटों से मुक्त करने और राज्य में किसानों की स्थिति में बदलाव लाने के लिए है। यह ‘परिवर्तन यात्रा’ सोनार बांग्ला के निर्माण की दिशा में एक यात्रा है।