अमित शाह ने राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन को किया संबोधित, जानिए क्या कही बड़ी बातें
इस दौरान उन्होंने सहकारिता क्षेत्र को देश के विकास में अहम कड़ी बताते हुए कहा कि यह क्षेत्र देश की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने में एड़ी-चोटी का जोर लगा देगा
केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को देश के पहले राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सहकारिता क्षेत्र को देश के विकास में अहम कड़ी बताते हुए कहा कि यह क्षेत्र देश की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचाने में एड़ी-चोटी का जोर लगा देगा।
अमित शाह ने नई सहकारिता नीति लाने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि सहकारिता आंदोलन आज अधिक प्रासंगिक है और सहकारी संस्थाएं देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकती हैं।
बता दें कि आम बजट-2021 में सरकार ने सहकारिता मंत्रालय के गठन की घोषणा की थी और इस केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को इस नए मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया था। अमित शाह ने इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, मुझे गर्व है कि मैं सहकारिता मंत्रालय का पहला मंत्री हूं और इसके लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे ये मौका दिया। आजादी के 75 वर्ष के बाद और ऐसे समय पर जब सहकारिता आंदोलन को सबसे ज्यादा जरूरत थी तब देश के प्रधानमंत्री जी ने स्वतंत्र सहकारिता मंत्रालय बनाया, मैं आप सभी की ओर से उनको बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं।