गिरती अर्थव्यवस्था के बीच, मूडीज ने कहा- दूसरी छमाही में पकड़ेगी रफ्तार
मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस (Moody’s) ने अपन तजा रिपोर्ट में कहा है कि विकसित देशों के मुकाबले उभरते बाजार वाले देशों के लिये आर्थिक परिदृश्य अधिक चुनौतीपूर्ण है
कोरोना संकट के बीच इकोनॉमी को लेकर लगातार आ रही निराशाजनक खबरों के बीच अब एक अच्छी खबर आई है. रेटिंग एजेंसी मूडीज ने कहा है कि इस साल की दूसरी छमाही यानी अगले महीनों में भारतीय अर्थव्यवस्था पटरी पर आ जाएगी.
मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस (Moody’s) ने अपन तजा रिपोर्ट में कहा है कि विकसित देशों के मुकाबले उभरते बाजार वाले देशों के लिये आर्थिक परिदृश्य अधिक चुनौतीपूर्ण है. तुलनात्मक आधार पर जी-20 के उभरते देशों में चीन, भारत और इंडोनेशिया मात्र देश हैं जहां 2020 की दूसरी छमाही में वास्तविक जीडीपी में तेजी आएगी.
साथ ही मूडीज ने साल 2021 के लिए भारत की अर्थव्यवस्था में 6.9 फीसद की वृद्धि का अनुमान जताया है. बता दें कि देश की आर्थिक वृद्धि दर 2019-20 में 4.2 फीसद रही जो 11 साल का न्यूनतम स्तर है.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भी यह स्वीकार कर लिया है कि वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में ग्रोथ नेगेटिव रहेगी यानी इसमें गिरावट आएगी. इन्फोसिस के को-फाउंडर एन.आर. नारायणूर्ति ने भी आशंका जाहिर की है कि कोरोना की वजह से इस साल भारत की जीडीपी में आजादी के बाद की सबसे बड़ी गिरावट देखी जा सकती है.