अमेरिका ने भारत को पाक की श्रेणी में डाला, Trump ने अपने नागरिकों को भारत न जाने की दी सलाह
अमेरिका के ट्रम्प प्रशासन ने भारत की यात्रा के लिए रेटिंग 4 निर्धारित की है जिसे सबसे खराब माना जाता है.
भारत के साथ अपनी गहरी दोस्ती का दावा करने वाले अमेरिका ने अपने नागरिकों को भारत की यात्रा ना करने की सलाह दी है. इतना ही नहीं बल्कि अमेरिका के ट्रम्प प्रशासन ने भारत की यात्रा के लिए रेटिंग 4 निर्धारित की है जिसे सबसे खराब माना जाता है. इस रेटिंग में अमेरिका ने युद्धग्रस्त सीरिया, आतंकवाद के केंद्र पाकिस्तान, ईरान, इराक और यमन जैसे देशों को रखा हुआ है
ट्रम्प सरकार ने इसकी वजह भारत में बढ़ते कोरोना संकट को बताया है. इसके अलावा अपराध और आतंकवाद को भी कारण बताया है. वहीं इंडियन टूरिज्म एंड हॉस्पिटलटी संघ ने भारत सरकार से गुहार लगाई है कि वो अमेरिका सरकार से ट्रेवेल एडवाइजरी को बदलने के लिए दबाव डाले.
फेथ (इंडियन टूरिज्म एंड हॉस्पिटलटी संघ) ने कहा कि इस समय पर्यटन उद्योग कोरोना महामारी की वजह से गंभीर संकट से गुजर रहा है और जल्द ही भारत में यह उद्योग फिर से शुरू होने जा रहा है। ऐसे में अमेरिका द्वारा जारी ट्रेवेल एडवाइजरी से पर्यटन उद्योग को खासा नुकसान हो सकता है.
अमेरिका की ओर से 23 अगस्त को जारी ट्रेवेल एडवाइजरी (Rating 4) में भारत के अलावा पाकिस्तान, सीरिया, यमन, ईरान और इराक जैसे हिंसा प्रभावित देशों को शामिल किया गया है. अमेरिका के विदेश विभाग ने ख़ास तौर पर जम्मू-कश्मीर और भारत-पाकिस्तान सीमा पर नहीं जाने के लिए चेतावनी जारी की है.