BIG BREAKING : UP Assembly Election 2022: अखिलेश यादव नहीं लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, RLD को लेकर किया बड़ा ऐलान
इस बातचीत के दौरान अखिलेश ने जयंत चौधरी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय लोकदल के साथ गठबंधन को लेकर भी बातें स्पष्ट कर दी
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है। इसी कड़ी में सोमवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बड़ा ऐलान किया। समाचार एजेंसी पीटीआई के साथ बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि वे 2022 का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। बता दें कि अखिलेश यादव अभी आजमगढ़ से सांसद हैं। इस बातचीत के दौरान अखिलेश ने जयंत चौधरी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय लोकदल के साथ गठबंधन को लेकर भी बातें स्पष्ट कर दी।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यह भी कहा है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सपा (SP) और रालोद (RLD) के बीच गठबंधन को लेकर बात बन गई है। अखिलेश ने कहा कि रालोद के साथ सीट बंटवारे को अभी अंतिम रूप दिया जाना है। गौरतलब है कि अखिलेश यादव अभी आजमगढ़ से सांसद हैं, साथ ही वे समाजवादी पार्टी की ओर से यूपी चुनाव में सीएम पद का चेहरा भी हैं। इससे पहले हरदोई में विजय रथ लेकर पहुंचे समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दावा करती है कि सरदार पटेल के रास्ते पर चल रहे हैं, लेकिन इस सरकार के कार्यकाल में ही सबसे ज्यादा किसान दुखी हैं।