UP: अखिलेश यादव चुने गए सपा विधायक दल के नेता, शिवपाल फिर हुए पराए! जानें पूरा मामला
लखनऊ में पार्टी मुख्यालय में हुई इस बैठक के बाद सपा की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नरेश उत्तम ने पत्रकारों को बताया कि अखिलेश यादव को विधायक दल का नेता चुना गया है.
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) को पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में सर्वसम्मति से सपा के विधायक दल का नेता चुना गया है. सपा के वरिष्ठ विधायक अवधेश प्रसाद ने सपा प्रमुख को विधायक दल नेता चुने जाने का प्रस्ताव रखा, जिसका वरिष्ठ विधायक आलम बदी ने समर्थन किया. लखनऊ में पार्टी मुख्यालय में हुई इस बैठक के बाद सपा की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नरेश उत्तम ने पत्रकारों को बताया कि अखिलेश यादव को विधायक दल का नेता चुना गया है. वहीं, पार्टी की बैठक में नहीं बुलाए जाने से शिवपाल सिंह यादव नाराज हैं.
विधायक दल का नेता चुने जाने के साथ ही अखिलेश यादव का उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष का नेता बनना तय है. मैनपुर की करहल विधानसभा सीट से जीतने वाले अखिलेश ने हाल ही में आजमगढ़ लोकसभा सीट से सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके साथ अपनी पार्टी की हार को स्वीकार करते हुए योगी आदित्यनाथ को सदन में चुनौती देने का निर्णय लिया था.
वहीं, सपा के यूपी प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने कहा कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में पार्टी राज्य विधानसभा में लोगों के बुनियादी मुद्दों को जबरदस्त तरीके से उठाएगी. इसके साथ सरकार के सभी फर्जी दावों और गलत कार्यों का विरोध करेगी.