अजीत डोभाल : -ऑनलाइन पेमेंट से बढ़ी है वित्तीय धोखाधड़ी
अजीत डोभाल ने कहा कि कोरोना संकट में वित्तीय धोखाधड़ी के केस बढ़े हैं. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि लोग इस दौरान डिजिटल पेमेंट का उपयोग ज्यादा किए.
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कहा कि देश में तेजी समय हो रही ऑनलाइन पेमेंट के कारण वित्तीय धोखाधड़ी के केस में बढ़ोतरी हुई है. डोभाल ने आगे कहा कि इसपर पूरी तरह से निर्भरता से आने वाले समय में वित्तीय धोखाधड़ी के केस में बढ़ोतरी होगी.
अजीत डोभाल ने कहा कि कोरोना संकट में वित्तीय धोखाधड़ी के केस बढ़े हैं. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि लोग इस दौरान डिजिटल पेमेंट का उपयोग ज्यादा किए. डोभाल ने आगे कहा कि इस निभज़्रता से आने वाले वक्त में धोखाधड़ी के और अधिक केस आ सकते हैं.
अजीत डोभाल ने कहा कि देश में साइबर अपराधों में 500 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार 2019-2020 में वाणिज्यिक बैंकों और वित्तीय संस्थानों ने धोखाधड़ी के 84 हजार से अधिक केस सामने आए है। आरबीआई ने अपने जवाब में बताया कि अनुसूचित वाणिज्यक बैंकों और वित्तीय संस्थानों ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के दौरान धोखाधड़ी के कुल 84,545 मामलों के बारे में बताया और इसमें शामिल राशि 1,85, 772 करोड़ रूपए है।
कांग्रेस ने अजीत डोभाल (Ajit doval) के बयान पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा पहले इनके बॉस ने कहा कैशलेस, फिर कहा कम नकद और अब ये कह रहे हैंं कि डिजिटल पेमेंट से धोखाधड़ी बढ़ रहा है, दरअसल 2016 में हुए नोटबंदी देश का सबसे बड़ा फ्रॉड था।
First his Boss said Cashless. Then it became Less Cash. Now they say frauds increased with digital payments. In fact, demonetisation of 8th Nov, 2016 was the biggest FRAUD in India’s history! https://t.co/tRygd2XO4f
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) September 19, 2020