भारतीय शटलर-अजय जयराम को विमान में चढ़ने से रोका, प्रधानमंत्री और खेल मंत्री से मांगी मदद
Ajay Jayaram को लंदन जाने वाली उड़ान में बैठने ही नहीं दिया गया। जिसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री और खेल मंत्री से लेकर बैडमिंटन संघों से भी मदद की गुहार लगायी।
डेनमार्क ओपन में भारतीय खिलाड़ियों की परेशानियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले सानिया और कश्यप ने भाग लेने से ही इनकार कर दिया और अब शटलर Ajay Jayaram को लंदन जाने वाली उड़ान में बैठने ही नहीं दिया गया। जिसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री और खेल मंत्री से लेकर बैडमिंटन संघों से भी मदद की गुहार लगायी। Ajay Jayaram को दूसरे भारतीय खिलाड़ियों के साथ शुक्रवार की सुबह बेंगलुरू से लंदन जाने वाली ब्रिटिश एयरवेट की उड़ान से रवाना होना था। लेकिन जयराम को उड़ान में चढ़ने से ही रोक दिया गया। इसके पीछे कारण यह बताया गया कि उनके पास ब्रिटेन का वीजा नहीं था। बाद में हंगामे के बाद उनके लिए एयर फ्रांस का टिकट बुक करवाया गया।
ब्रिटेन में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं और इसलिए लंदन में पृथकवास पर रहने का नियम है। भारतीय टीम के बाकी सदस्य लक्ष्य सेन, किदाम्बी श्रीकांत और शुभंकर डे नयी दिल्ली से गुरुवार की रात को एयर फ्रांस की उड़ान से डेनमार्क के लिये रवाना हुए। जयराम ने कहा, ‘‘मैंने अब एयर फ्रांस का टिकट लिया है। मैंने एयरलाइन्स से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनसे बात नहीं हो पायी। मेरे पास सभी दस्तावेज हैं जिसमें सी वीजा, कोविड नेगेटिव प्रमाणपत्र और डेनमार्क के काउंसलर का मेल शामिल है। उम्मीद है कि अब कोई मसला नहीं होगा।
इससे पहले अजय जयराम (भारतीय शटलर) ने कई ट्वीट करके विश्व बैडमिंटन महासंघ, भारतीय बैडमिंटन संघ, खेल मंत्री कीरेन रिजीजू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की अपील की थी। डेनमार्क ओपन 13 से 18 अक्टूबर के बीच ओडेन्से में खेला जाएगा। इससे बैडमिंटन में कोविड-19 के कारण लंबे विराम के बाद अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों की वापसी भी होगी।