महंगाई की मार, अब महंगा होने जा रहा है हवाई सफर, यहां जानिए कितना बढ़ेगा किराया
मंत्रालय ने किराए पर निचली और ऊपरी सीमा को 9.83 से बढ़ाकर 12.82 प्रतिशत कर दिया है
हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। बहुत जल्द फ्लाइट से सफर करना महंगा हो जाएगा. मामले की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने बताया कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने घरेलू हवाई किराए की अधिकतम और न्यूनतम सीमा में 12.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। मंत्रालय ने किराए पर निचली और ऊपरी सीमा को 9.83 से बढ़ाकर 12.82 प्रतिशत कर दिया है।
बता दें कि पिछले साल सरकार ने घरेलू हवाई किराए पर निचली और ऊपरी सीमाएं लगाई थीं, जब 25 मई, 2020 को कोरोनावायरस के कारण दो महीने के लॉकडाउन के बाद सेवाओं को फिर से शुरू किया गया था। हालांकि, अब स्थिति काफी हद तक कंट्रोल में है और एयरलाइन कंपनियां अधिक क्षमता के साथ उड़ान भर रही है। हाल ही में सरकार ने घरेलू एयरलाइंस को अधिक क्षमता के साथ उड़ान भरने की अनुमति दी है क्योंकि बेहतर उपभोक्ता भावना के कारण घरेलू बाजार में मांग में सुधार होना शुरू हो गया है। वर्तमान मेें एयरलाइन कंपनियों की उड़ान क्षमता 65 फीसदी से बढ़कर 72.5 फीसदी हो गई है।