इस राज्य में आना जाना हुआ बंद, तीन दिन के लिए हवाई यात्रा पर लगी रोक, हुआ संपूर्ण लॉकडाउन
सरकार ने कोरोना के चलते तीन दिन के लिए पश्चिम बंगाल में हवाई यात्रा पर रोक लगा दी है
नई दिल्ली. कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ रहा है। इसके बढ़ते हुए मामले को देखते हुए पश्चिम बंगाल की सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने कोरोना के चलते तीन दिन के लिए पश्चिम बंगाल में हवाई यात्रा पर रोक लगा दी है। पश्चिम बंगाल की सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है।
तीन दिन हवाई यात्रा बंद
उड्डयन मंत्रालय को लिखे पत्र में पश्चिम बंगाल की सरकार की ओर से कहा गया है कि इस बात को सुनिश्चित करें कि 7, 11 और 12 सितंबर को पश्चिम बंगाल में कोई भी विमान ना तो आए और ना ही जाए। दरअसल इन तीनों ही तारीख को पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन का ऐलान किया गया है, जिसके चलते पश्चिम बंगाल सरकार ने उड्डयन मंत्रालय को पत्र लिखकर ये अपील की है।
इन तारीखों में होगा संपूर्ण लॉकडाउन
दरअसल पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए तीन दिन का लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। पश्चिम बंगाल में 7, 11 और 12 सितंबर को संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा, जिसके चलते प्रदेश में आने वाली सभी उड़ानों पर पाबंदी लगाई गई है।
जानिए, क्या लिखा है पत्र में
पत्र में कहा गया है कि आपको यह भी सूचित करना है कि छह शहरों से पश्चिम बंगाल आने वाले विमानों पर लगी पाबंदी को हटा दिया गया है। अब दिल्ली, मुंबई, पुणे, नागपुर, चेन्नई और अहमदाबाद से पश्चिम बंगाल आने वाली फ्लाइट्स पर से पाबंदी को हटा दिया गया है। यह पाबंदी को 1 सितंबर 2020 से खत्म किया जा रहा है, लिहाजा अबइ इन शहरों से आने वाले विमान एक हफ्ते में तीन बार आ सकते हैं। बता दें कि पश्चिम बंगाल सरकार कोरोना के खतरे को देखते हुए इन सभी छह शहरों से पश्चिम बंगाल आने वाली उड़ानों पर पाबंदी लगा दी थी।