#Afghanistan : काबुल से रवाना हुआ वायुसेना का विमान पहुंचा गुजरात, अफगानी सैनिकों को घर-घऱ तलाश रहा है तालिबान  

वहीं, तालिबान ने महिलाओं के लिए नीला बुर्का पहनना अनिवार्य कर दिया है

#Afghanistan : काबुल से रवाना हुआ वायुसेना का विमान पहुंचा गुजरात, अफगानी सैनिकों को घर-घऱ तलाश रहा है तालिबान  

अफगानिस्तान पर पूरी तरह कब्जा करने के बाद तालिबान अब अफगानी सैनिकों को घर-घऱ तलाश रहा है। तालिबान के खौफ से पुलिस और सुरक्षाबलों के जवानों ने वर्दी उतार दी है। वे अपने घर छोड़कर अंडरग्राउंड हो गए हैं। वहीं, तालिबान ने महिलाओं के लिए नीला बुर्का पहनना अनिवार्य कर दिया है।


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट करते हुए बताया कि काबुल में भारतीय राजदूत को वापस बुलाने का फैसला किया गया है। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर कब्जा करने के बाद तालिबान सरकार बनाने की रणनीति पर काम करने लगा है। तालिबान का सीनियर नेता आमिर खान मुत्ताकी अन्य नेताओं के साथ काबुल पहुंच गया है। मुत्ताकी के साथ अब्दुल्ला अब्दुल्ला भी है, जिसने तालिबान और हामिद करजई के बीच मध्यस्थता की थी।

भारतीय राजदूत समेत अन्य नागरिकों को लेकर काबुल से रवाना हुआ वायुसेना का विमान गुजरात के जामनगर पहुंच गया है। इस विमान में करीब 120 लोगों को सुरक्षित लाया गया है। दूतावास की निगरानी कर रहा था तालिबान, अधिकारियों का निजी सामान भी छीन ली है।