कमलनाथ के बेटे को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में नाम आया सामने, खुर्शीद और अहमद भी फंसे
अगस्ता वेस्टलैंड VVIP चॉपर डील केस में तीन हफ्ते पहले ही सक्सेना को अंतरिम जमानत दी गई है
अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले के प्रमुख आरोपी और पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट राजीव सक्सेना ने पूछताछ में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भतीजे रतुल पुरी, बेटे बकुल नाथ, सलमान खुर्शीद और अहमद पटेल का नाम लिया है। अगस्ता वेस्टलैंड VVIP चॉपर डील केस में तीन हफ्ते पहले ही सक्सेना को अंतरिम जमानत दी गई है। बता दें यह डील 3,000 करोड़ रुपए की थी।
सक्सेना को जनवरी 2019 में दुबई से प्रत्यर्पित किया गया था और प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पूछताछ की गई थी। इस मामले में सक्सेना की 385 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच कर दी गई थी। अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस ने ईडी के पास 1,000 पन्नों में दर्ज सक्सेना के बयान के हवाले से बताया है कि अगस्ता वेस्टलैंड सौदे में कथित रूप से कैसी कमियां हैं। बता दें इस डील को यूपीए-2 सरकार ने रद्द कर दिया था। यह डील दो कंपनियों के माध्यम से हुई, जिसमें सक्सेना की इंटरस्टेलर टेक्नोलॉजीज और क्रिश्चियन मिशेल की ग्लोबल सर्विस शामिल है. मिशेल साल 2018 से ही जेल में है।
एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, 17 सितंबर को दायर सप्लीमेंट्री चार्जशीट में सीबीआई ने कहा है कि साल 2000 में सक्सेना ने इंटरस्टेलर टेक्नोलॉजीज के 99.9% शेयर हासिल किए। चार्जशीट में इटली और मॉरीशस के लेटर्स रोजेट्री का हवाला दिया गया है। आरोप लगाया है कि सक्सेना ने गौतम खेतान के साथ मिलकर अगस्ता वेस्टलैंड से इंटरस्टेलर टेक्नोलॉजीज़ के खाते में यूरो 12.40 मिलियन हासिल किए. यह धनराशि 'मामले में शामिल बिचौलियों और संदिग्ध अधिकारियों को पेमेंट करने के लिए आगे इस्तेमाल में लाई गई।'