आगरा में बिकरू कांड जैसा हादसा, हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के ​फतेहपुर सीकरी थाना इलाके में​ में बिकरू कांड जैसा मामला सामने आया है.​ दरअसल, यहां हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर उसके परिवार के लोगों ने हमला कर दिया

आगरा में बिकरू कांड जैसा हादसा, हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के ​फतेहपुर सीकरी थाना इलाके में​ में बिकरू कांड जैसा मामला सामने आया है.​ दरअसल, यहां हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर उसके परिवार के लोगों ने हमला कर दिया. जिसमे दो सब इंस्पेक्टर समेत 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए. इसके बाद पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर समेत 9 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. 

बता दें कि ​फतेहपुर सीकरी थाना इलाके के मई बुजुर्ग गांव में पुलिस की टीम हिस्ट्रीशीटर मनीष पुजारी से पूछताछ के लिए पहुंची थी. जैसे ही पुलिस ने मनीष को पकड़ा, उसके परिवार वालों और समर्थकों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और मनीष को छुड़ा लिया. इस हमले में सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार, सब इंस्पेक्टर रोहित और कॉन्सटेबल वेदवीर तरह से घायल हो गए. जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक मनीष पुजारी को नियमित निगरानी के लिए कई बार थाने पर बुलाया गया लेकिन वह नहीं आया. इस पर पूछताछ के लिए पुलिस टीम उसके गांव पहुंची थी. जैसे ही पुलिस ने मनीष को पकड़ा उसके समर्थकों ने हमला कर दिया. मामले में पुलिस ने मनीष पुजारी, उसके भाई, भतीजे, मां समेत 9 लोगों को नामजद किया है.