बिहार चुनाव में मिली हार के बाद  RJD ने दिवाली से पहले बुलाई बड़ी बैठक, तेजस्वी को मिल सकता है बड़ा पद

दिवाली से ठीक पहले गुरुवार को पटना में भी महागठबंधन  के सबसे बड़े घटक दल यानी राजद के विधायक दल की बैठक बुलाई गई है

बिहार चुनाव में मिली हार के बाद  RJD ने दिवाली से पहले बुलाई बड़ी बैठक, तेजस्वी को मिल सकता है बड़ा पद

बिहार चुनाव के रिजल्ट के बाद साफ हो गया है कि बिहार की जनता ने एक बार फिर नीतीश सरकार को सत्ता संभालने का मैका दिया है। इसी के साथ विपक्ष पार्टियां हार पर मंथन करने के लिए समीक्षात्मक बैठक कर रही है। दिवाली से ठीक पहले गुरुवार को पटना में भी महागठबंधन  के सबसे बड़े घटक दल यानी राजद के विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास पर यह बैठक दिन के 10 बजे से बुलाई गई है।

इस बैठक में पार्टी के सभी नवनिर्वाचित विधायक शामिल होंगे और ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक के दौरान ही बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद के सबसे बड़े चेहरे तेजस्वी यादव को पार्टी के नेता विधायक दल का चेहरा के रूप में चुन लेंगे।

पटना में होने वाली यह अति महत्वपूर्ण बैठक तेजस्वी यादव की अगुवाई में बुलाई गई है जिसमें राबड़ी देवी, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, तेजप्रताप यादव समेत राजद के सभी सीनियर लीडर भी शामिल होंगे। मालूम हो कि बिहार में राजद सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है लेकिन पर्याप्त सीट नहीं आने के कारण महागठबंधन की सरकार इस बार नहीं बन सकी है।