आखिर बीच भाषण में ऐसा क्यों बोले पीएम मोदी, जब अधीर रंजन नहीं रुके तो गु्स्से में कहा - दादा अब ज्यादा हो रहा है
पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी से कहा, ‘अधीर रंजन जी अब ज्यादा हो रहा है. मैं आपका सम्मान करता हूं. आपको बंगाल में TMC से अधिक प्रचार मिलेगा.
बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी जब राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए लोकसभा में बोल रहे थे तो विपक्ष की तरफ से हंगामा किया जा रहा था.खेती से जुड़े कानूनों का बचाव करते हुए जब बोलने लगे तो कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी टोकने लगे। इस पर मोदी ने पहले हंसते हुए उन्हें चुप कराया। नोक-झोंक के बीच मोदी ने स्पीकर से कहा - ये सब भी चलते रहना चाहिए लेकिन जब टोकाटकी बढ़ गई तो मोदी थोड़े गुस्से में आ गए।
इसके बाद एक समय आया जब पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी से कहा, ‘अधीर रंजन जी अब ज्यादा हो रहा है. मैं आपका सम्मान करता हूं. आपको बंगाल में TMC से अधिक प्रचार मिलेगा. चिंता न करें … यह अच्छा नहीं लगता, आप ऐसा क्यों कर रहे हैं?’ हंगामा तब हुआ जब पीएम मोदी ने भाषण के दौरान कहा , "न कहीं मंडी बंद हुई , एमएसपी बंद हुई। इतना ही नहीं कानून बनने के बाद एमएसपी के तहत खरीद बढ़ी है। मोदी ने कहा कि सरकार किसानों की हर बात सुनने के लिए तैयार है और अगर कोई भी कमी है तो हम उसे दूर करने के लिए तैयार हैं।"
Opposition MPs create an uproar in the Lok Sabha as Prime Minister Narendra Modi speaks on Farm Laws during his reply to the Motion of Thanks on the President's Address. pic.twitter.com/mUHLXjw2kS
— ANI (@ANI) February 10, 2021
इस पर अधीर रंजन चौधरी खड़े हो गए और हल्ल करने लगे। हंगामे से नाराज पीएम मोदी ने कहा, ‘शोर और बाधा डालने का प्रयास एक सोची समझी रणनीति का हिस्सा है. रणनीति यह है कि शोर मचाते रहें अन्यथा झूठ और अफवाहें उजागर होंगी, सच्चाई सामने आ जाएगी और चीजें उनके लिए मुश्किल हो जाएंगी. आप इस तरह लोगों का विश्वास नहीं जीत पाएंगे.’
ये नए कानून किसी के लिए बंधनकारी नहीं है। उनके लिए विकल्प दिया गया है। हां, अगर थोप दिया गया होता कुछ भी तो हम मान लेते। आंदोलन का नया तरीका है। आंदोलनजीवी ऐसा तरीका अपनाते हैं.. ऐसा हुआ तो ये होगा.. इस तरह भय पैदा करके आग लगाने का काम किया जाता है।