AAP ने की बड़ी घोषणा, UP के बाद अब उत्तराखंड में भी सभी विधानसभा सीटों पर लड़ेगी चुनाव 

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया  ने इसका ऐलान करते हुए कहा है कि उनकी पार्टी उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी

AAP ने की बड़ी घोषणा, UP के बाद अब उत्तराखंड में भी सभी विधानसभा सीटों पर लड़ेगी चुनाव 

आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के बाद अब उत्तराखंड में भी सभी सीटों पर विधानसभा चुनाव  लड़ने की घोषणा कर दी है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया  ने इसका ऐलान करते हुए कहा है कि उनकी पार्टी उत्तराखंड की सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। AAP नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि वे दो बार व्यक्तिगत रूप से उत्तराखंड गए और वहां की जनता से मिले। जनता की शिकायत है ​कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वहां विकास के लिए कोई काम नहीं किया. बीजेपी ने जनता को सिर्फ ठगने का काम किया है।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बीते दिनों उत्तराखंड के 2 दिवसीय दौरे पर थे। उत्तराखंड में दो साल बाद होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की सक्रियता को बढ़ाने के लिए सिसोदिया प्रदेश के दौरे पर गए थे। हरिद्वार से अपने दौरे की शुरुआत कर वह एक दिन राजधानी देहरादून में भी रुके। मनीष सिसोदिया के दौरे को लेकर उत्तराखंड की सियासी हलचल तेज हो गई है।

सत्तारूढ़ बीजेपी और कांग्रेस, दोनों पार्टियों ने मनीष सिसोदिया के दौरे पर प्रतिक्रिया दी थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा था कि आप का उत्तराखंड में कोई अस्तित्व नहीं है। इसके जवाब में आप के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि जो गलती और भूल कांग्रेस की दिवंगत नेता शीला दीक्षित ने दिल्ली में की थी, वही भूल प्रीतम सिंह उत्तराखंड में कर रहे हैं।