धोनी के बाद PM मोदी ने सुरेश रैना को लिखा खत, बदले में क्रिकेटर ने दिया ये जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धोनी के संन्यास के बाद उनके लिए एक लंबा पत्र लिखा, जिस पर धोनी ने पीएम का शुक्रिया अदा किया

धोनी के बाद PM मोदी ने सुरेश रैना को लिखा खत, बदले में क्रिकेटर ने दिया ये जवाब


नई दिल्ली. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महेंद्र सिंह धोनी के बाद अब पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना को भी एक खत लिखा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धोनी के संन्यास के बाद उनके लिए एक लंबा पत्र लिखा, जिस पर धोनी ने पीएम का शुक्रिया अदा किया। अब धोनी के बाद पीएम मोदी ने सुरेश रैना को भी एक लंबा खत लिखा है। इस खत के जवाब में रैना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है।

इसके बाद सुरेश रैना ने पीएम मोदी का पत्र अपने टि्वटर पर शेयर करते हुए लिखा, ''जब हम खेलते हैं, हम अपना खून-पसीना देश के नाम कर देते हैं। इससे बेहतर प्रशंसा कुछ नहीं हो सकती, जब आपको लोगों से प्यार मिलता है और देश के पीएम का स्नेह हासिल होता है। नरेंद्र मोदी जी आपकी प्रशंसा भरे शब्दों और शुभकानाओं के लिए धन्यवाद। मैं कृतज्ञता से इसे स्वीकार करता हूं।''

जानकारी हो कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 15 अगस्त की शाम सोशल मीडिया के जरिये इंटरनैशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया। इसके कुछ देर बाद ही सुरेश रैना ने भी संन्यास की घोषणा कर दी। अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में सुरेश रैना ने धोनी के साथ अपनी एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ''आपके साथ खेलना एक बहुत खूबसूरत अनुभव था माही। मैं गर्व के साथ आपके इस सफर में साथी बनने जा रहा हूं। शुक्रिया इंडिया। जय हिंद!''