बिहार के बाद उप्र में भी अपने पैर जमाने की तैयारी में ओवैसी, राजभर से की मुलाकात
बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन से उत्साहित एआईएमआईएम के अध्यक्ष व लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी अब उप्र में अपने पैर जमाने का प्रयास कर रहे हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन से उत्साहित एआईएमआईएम के अध्यक्ष व लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी अब उप्र में अपने पैर जमाने का प्रयास कर रहे हैं। इसी कोशिश को साकार करने के लिए उन्होंने बुधवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर से लखनऊ में एक होटल में मुलाकात की। प्रदेश के राजनीतिक गलियारे में दोनों नेताओं के मुलाकात को गठबंधन से जोड़कर देखा जा रहा है।
राजभर से मुलाकात पर ओवैसी ने कहा कि हम दोनों आप के सामने बैठे हुए हैं। हम एक साथ हैं और राजभर जी के नेतृत्व में चुनाव लड़ने को तैयार हैं। बता दें यूपी में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
इस दौरान प्रदेश की पीस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अब्दुल मन्नान ने भी अपनी पार्टी छोड़ते हुए एआईएमआईएम के अध्यक्ष ओवैसी से भेंटकर पार्टी की सदस्यता ले ली। ओवैसी ने डॉ. अब्दुल मन्नान का स्वागत करते हुए हर सम्भव प्रयास कर केन्द्र में बैठी भाजपा सरकार को रोकने की अपनी बातों को दोहराया।