Air India को लेकर आई बड़ी खबर, 68 साल बाद फिर टाटा ग्रुप की होगी Air India, रिपोर्च में हुआ बड़ा खुलासा
आने वाले दिनों में जल्दी ही सरकार यह ऐलान कर सकती है
Air india को लेकर बड़ी खबर आ रही है। सरकारी कंपनी एयर इंडिया को टाटा खरीदने जा रहा है। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, Air India के लिए पैनल ने टाटा ग्रुप को चुन लिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मंत्रियों के एक ग्रुप ने टाटा ग्रुप के टेक ओवर प्रस्ताव पर सहमति जता दी है। आने वाले दिनों में जल्दी ही सरकार यह ऐलान कर सकती है।
जानकारी के मुताबिक मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन, डिपार्टमेंट ऑफ इनवेस्टेमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट और डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन के अधिकारियों ने टाटा ग्रुप के प्रतिनिधियों और स्पाइसजेट के चेयरमैन अजय सिहं से मुलाकात की। ब्लूमबर्ग ने बताया कि टाटा संस ने राष्ट्रीय वाहक एयर इंडिया के लिए बोली जीती है। बता दें कि जेआरडी टाटा ने 1932 में टाटा एयरलाइंस की स्थापना की थी।
Air India Divestment | Tata Group likely to have emerged winner; official comment is awaited#AirIndia #Tata pic.twitter.com/qGcKnjzNK7
— CNBC-TV18 (@CNBCTV18Live) October 1, 2021