तलिबान पर भारी पड़े अफगान सुरक्षाबल, 24 घंटे में तीन जिलों पर फिर जमाया कब्जा
टोलो न्यूज ने रक्षा मंत्रालय के हवाले से बताया कि अफगान राष्ट्रीय रक्षा और सुरक्षा बलों ने बामियान में सैघन और कहमर्द जिलों और निमरोज में चखनसुर पर फिर से कब्जा कर लिया है
अफगानिस्तान के विभिन्न प्रांतों में तबिलान के साथ सुरक्षाबलों का संघर्ष जारी है। इस बीच अफगान सुरक्षा बलों ने पिछले 24 घंटों में तीन जिलों पर फिर से कब्जा कर लिया है। टोलो न्यूज ने रक्षा मंत्रालय के हवाले से बताया कि अफगान राष्ट्रीय रक्षा और सुरक्षा बलों ने बामियान में सैघन और कहमर्द जिलों और निमरोज में चखनसुर पर फिर से कब्जा कर लिया है।
बामियान के राज्यपाल ताहिर जुहैर ने कहा कि शुक्रवार सुबह शुरू हुए एक अभियान में सुरक्षा बलों ने कुछ ही देर में जिलों पर फिर से कब्जा कर लिया और जिलों पर देश का झंडा फहराया गया है। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि शहरों से तालिबान को पीछे धकेलने और तालिबान के प्रभाव वाले क्षेत्रों पर फिर से कब्जा करने के लिए अफगान सुरक्षा बलों द्वारा अभियान जारी है।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता रोहुल्लाह अहमदजई ने कहा, 'दुश्मन के प्रभाव वाले जिलों पर फिर से कब्जा करने के लिए अफगान राष्ट्रीय रक्षा और सुरक्षा बलों का अभियान जारी है।' इस बीच, तालिबान ने दावा किया कि उसके लड़ाके उत्तर में जॉवजान प्रांत के केंद्र शेबर्गन शहर में प्रवेश कर चुके हैं, लेकिन स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षाबलों ने तालिबान को पीछे धकेल दिया है।
रिपोर्टों से पता चलता है कि तखर के केंद्र तालुकान शहर में सुरक्षा की स्थिति चिंताजनक है। टोलो न्यूज ने सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि बदख्शां के शोहदा जिले में गुरुवार को सरकारी बलों द्वारा किए गए हवाई हमले में 10 नागरिक मारे गए और 10 अन्य घायल हो गए, लेकिन सरकार ने इस दावे को खारिज कर दिया है।