बच्चों को अंडा परोसे जाने के लिए अड़ीं इमरती देवी, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सरकार के पाले में डाला
आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को अंडे परोसे जाएंगे, आज बीजेपी सरकार है तब भी कह रही हूं, कुपोषण खत्म करने के लिए जिस चीज की आवश्यकता होगी वह बच्चों को परोसा जाएगा.
मध्य प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को अंडा परोसने के अपने बयान पर अड़ी हुई हैं. गुरुवार को जयविलास पैलेस में मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा, कमलनाथ सरकार थी तब भी कहा था की आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को अंडे परोसे जाएंगे, आज बीजेपी सरकार है तब भी कह रही हूं, कुपोषण खत्म करने के लिए जिस चीज की आवश्यकता होगी वह बच्चों को परोसा जाएगा.
इमरती देवी ने गुरुवार को ग्वालियर में कहा कि डॉक्टरों की सलाह पर आंगनबाड़ी केंद्रों में अंडे परोसे जाएंगे। हम किसी को जबरदस्ती अंडा नहीं खिला रहे हैं। महाराष्ट्र समेत दूसरे राज्यों में कुपोषित बच्चों को अंडे दिए जा रहे हैं। इससे कुपोषण दूर होता है, इसलिए हमने फैसला लिया है।
जब इमरती देवी से बच्चों को अंडे परासने के उनके बयान के बाद भाजपा में उठ रहे विरोधी सुरों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि इसे लेकर अगर कोई पार्टी में भी विरोध करता है तो करते रहे। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। विभाग की मंत्री मैं हूं और मैंने निर्णय कर लिया हूं। जरूरत पड़ने पर इसे लेकर मैं सीएम से भी बात करूंगी, लेकिन बच्चों को अंडे दिए जाएंगे।
ज्योतिरादित्य सिंधिया का जवाब
ग्वालियर दौरे पर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया से जब इसके बारे में सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि यह सरकार मसला है। मैं संगठन का आदमी हूं। सरकार और संगठन अलग-अलग काम करती है। सिंधिया ने कहा कि ये मामला कैबिनेट मंत्री और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बीच का है।