अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में, नहीं मिली बेल
NCB की मांग पर रिया चक्रवर्ती को 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेजा गया है.
(एनसीबी) ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थों के एक मामले में तीन दिनों तक पूछताछ करने के बाद मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। रिया को मेडिकल के लिये सायन अस्पताल ले जाया गया और यहां उनका मेडिकल कराया गया. मेडिकल कराए जाने के बाद उन्हें फिर एनसीबी दफ्तर लाया गया. एनसीबी दफ्तर से उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया.अदालत ने रिया की जमानत याचिका खारिज करते हुए उसे 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
एनसीबी ने दावा किया कि वह ड्रग सिंडिकेट की “सक्रिय सदस्य” थी और अभिनेता के लिये ड्रग्स हासिल करती थी। एनसीबी ने कहा कि उसे अब और हिरासत में लेकर पूछताछ की जरूरत नहीं है क्योंकि वह पहले ही तीन दिनों तक पूछताछ कर चुकी है।
रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा कि वह जमानत के लिये सत्र अदालत जाएंगे। इससे पहले एनसीबी के उप निदेशक के. पी. एस. मल्होत्रा ने बताया, ‘‘रिया को एनडीपीएस की धारा 27 ए, 21, 22, 29 और 28 के तहत गिरफ्तार किया गया है।’’
रिया को शोविक और मिरांडा के सामने बैठाकर की पूछताछ
इससे पहले ड्रग खरीदने के मामले में रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती की गिरफ्तारी हुई थी. एनसीबी ने आज रिया को शोविक और मिरांडा के सामने बैठाकर पूछताछ की थी. रविवार और सोमवार को हुई पूछताछ के बाद अब आज तीसरे दिन भी पूछताछ के लिए रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को NCB ने बुलाया था. 10.35 मिनट पर रिया NCB दफ्तर पहुंची और करीब सवा तीन बजे उसकी गिरफ्तारी की खबर आई.