बड़ी खराब, ED दफ्तर पहुंचीं एक्ट्रेस नोरा फतेही, मनी लॉन्ड्रिंग केस में होगी पूछताछ

इस केस में जैकलीन फर्नांडिस  को भी फिर से ईडी की तरफ से समन भेजा गया है

बड़ी खराब, ED दफ्तर पहुंचीं एक्ट्रेस नोरा फतेही, मनी लॉन्ड्रिंग केस में होगी पूछताछ

बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही को प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में पहुंच गई हैं। ईडी ने एक्ट्रेस को 200 करोड़ रुपये की ठगी मामले में पूछताछ के लिए आज (14 अक्टूबर ) दिल्ली स्थित दफ्तर में बुलाया था। इस केस में जैकलीन फर्नांडिस  को भी फिर से ईडी की तरफ से समन भेजा गया है।


जानकारी के मुताबिक, दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद महा नटवरलाल सुकेश चंद्रशेखर द्वारा 200 करोड़ रुपये की ठगी मामले में नोरा फतेही को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा समन भेजा गया था। कई लोगों को बनाया शिकार दरअसल, कहा ये जा रहा है कि जिस तरह से सुकेश ने दूसरे लोगों को अपने जाल में फंसाया, उसी तरह से उसे नोरा को भी अपने जाल में फंसाने की साजिश रची थी।

कर्नाटक के बेंगलुरु से आने वाले सुकेश चंद्रेशखर को अय्याश जिंदगी जीने के शौक ने शातिर ठग बना दिया। बेंगलुरु पुलिस ने जब सुकेश को पहली बार गिरफ्तार किया था, तब उसकी उम्र महज 17 साल थी। उसने कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्‍वामी के बेटे का दोस्‍त बनकर एक परिवार के साथ 1.14 करोड़ रुपए की ठगी की थी. वहीं, जब बेंगलुरु में उसकी पोल खुलने लगी तो वह चेन्नई भाग गया। साल 2007 के बाद से सुकेश ने लगातार अपने ठिकाने बदले. उसे खूबसूरत घरों और लग्‍जरी गाड़‍ियों का शौक है। उनमें से कुछ ईडी ने जब्‍त कर लिए हैं। सुकेश ने देश के बड़े शहरों में नामी-गिरामी हस्तियों को अपना शिकार बनाया है। उसका दूसरा नाम ‘बालाजी’- भी है. द्रशेखर के खिलाफ देशभर में 20 से ज्‍यादा मामले दर्ज हैं।