अभिनेता रजनीकांत ने लिया बड़ा फैसला,अब राजनीति में नहीं आएंगे, जानिए और क्या की घोषणा

उन्होंने कहा, 'भविष्य में राजनीति में आने की मेरी कोई योजना नहीं है

अभिनेता रजनीकांत ने लिया बड़ा फैसला,अब राजनीति में नहीं आएंगे, जानिए और क्या की घोषणा

दक्षिण के मशहूर अभिनेता रजनीकांत और राजनीति का लेकर लगाए जा रहे कयासों पर आज विराम लग गया। दरअसल उन्होंने आज राजनीति में न  आने के अपने अहम फैसले का सार्वजनिक तौर पर ऐलान कर दिया। उन्होंने अपने मंच रजनी मक्कल मंदरम को भी भंग कर दिया। उन्होंने कहा, 'भविष्य में राजनीति में आने की मेरी कोई योजना नहीं है।' 

इससे पहले उन्होंने कहा था कि वे रजनी मक्कल मंदरम के पदाधिकारियों से बातचीत कर राजनीति में आने या न आने का फैसला करेंगे। बता दें कि आज वे अपने प्रशंसकों से भी मुलाकात करने वाले हैं। 2018 में अस्तित्व में आए रजनी मक्कल मंदरम को रजनीकांत की राजनीतिक पार्टी के लिए लॉन्च व्हिकल माना जाता था। पिछले साल के अंत में स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अभिनेता ने राजनीति से दूरी बनाई थी। बता दें कि 2016 में उनका किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था।