PM के खिलाफ विवादित ट्वीट पर एक्शन, किसान आंदोलन से जुड़े 250 ट्विटर अकाउंट सस्पेंड
पीएम मोदी के खिलाफ विवादित ट्वीट करने पर सरकार ने सख्त एक्शन लिया है. आईटी मंत्रालय ने ट्विटर को 250 ट्विटर अकाउंट सस्पेंड करने का निर्देश दिया है.
किसान आंदोलन के बीच पीएम मोदी के खिलाफ विवादित ट्वीट करने पर सरकार ने सख्त एक्शन लिया है. आईटी मंत्रालय ने ट्विटर को 250 ट्विटर अकाउंट सस्पेंड करने का निर्देश दिया है. उसके बाद इन सभी अकाउंट को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड किया गया. #ModiPlanningFarmerGenocide हैशटैग पर ट्वीट किए जा रहे थे. शनिवार से ये हैशटैग ट्विटर पर लीड कर रहा था. इसमें से कई ट्वीट/ट्विटर अकाउंट विदेश से चल रहे थे. सस्पेंड होने वाले कई अकाउंट/ट्वीट किसान यूनियन और किसान नेताओं से संबंधित भी हैं. गृह मंत्रालय के निर्देश पर IT मंत्रालय ने ट्विटर को निर्देश दिया.
किसान आंदोलन के आईटी हेड बलजीत सिंह ने कहा कि प्रदर्शन से जुड़े कई और एक्टिविस्ट्स के निजी अकाउंट्स पर भी रोक लगाई गई है.
Ministry of Electronics and IT (MEITY) directed Twitter to block around 250 Tweets/Twitter accounts which were using 'Modi Planning Farmer Genocide' hashtag & making fake, intimidatory & provocative Tweets on Jan 30: Sources on Twitter Accounts being withheld pic.twitter.com/LIvZjbevRX
— ANI (@ANI) February 1, 2021
ट्विटर ने क्या कहा?
ट्विटर ने कहा है कि अगर किसी ऑथोराइज्ड एंटिटी से रिक्वेस्ट आती है तो 'कुछ कंटेंट को एक्सेस करने पर रोक लगाना जरूरी हो जाता है.' ट्विटर ने कहा, "अभिव्यक्ति की आजादी को बचाने के लिए पारदर्शिता होना जरूरी है, इसलिए कंटेंट पर रोक लगाने के लिए हमारी एक नोटिस पॉलिसी है. इसके लिए रिक्वेस्ट मिलने पर हम प्रभावित अकाउंट होल्डर्स को नोटिफाई करेंगे."
बता दें कि किसान आंदोलन के चलते हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश से लगती दिल्ली की सीमाओं के अनेक स्थानों पर बंद रहने के कारण सोमवार को लोगों को भारी यातायात जाम का करना पड़ा। दो महीने से भी अधिक समय से किसान केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघू, गाजीपुर तथा टिकरी सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं. यहां भारी संख्या में सुरक्षा बल भी तैनात है।
दिल्ली की यातायात पुलिस ने यात्रियों को उन क्षेत्रों की जानकारी दी जहां यातायात प्रभावित है तथा वैकल्पिक मार्गों की भी जानकारी दी. उसने ट्वीट किया, ‘‘सीमा के बंद रहने के कारण आईएसबीटी आनंद विहार से गाजीपुर तक मार्ग संख्या 56 पर यातायात प्रभावित रहेगा।’’
जिन वैकल्पिक मार्गों की जानकारी दी गई है उनमें हैं अक्षरधाम की ओर जाने वाला अक्षरधाम सेतु, एनएच-9, हसनपुर डिपो की ओर एनएच-24 पर मैक्स हॉस्पिटल कट, आनंद विहार की ओर जाने वाला गाजीपुर गोल चक्कर, मयूर विहार फेज-3 की तरफ पेपर मार्केट। इसमें बताया गया कि गाजीपुर गोल चक्कर की ओर जाने के लिए मुर्गा मंडी, कोंडली पुल का इस्तेमाल करने से बचने के लिए इन मार्गों को अपनाया जा सकता है।