सचिन पायलट को आचार्य प्रमोद ने दिया मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद, राजस्थान की राजनीति में मची खलबली

किसान महापंचायत में किसानों को संबोधित करते हुये सचिन पायलट (Sachin Pilot) के वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर रिट्वीट करते हुये उन्हें ‘मुख्यमंत्री भव:’ का आशाीर्वाद दिया है

सचिन पायलट को आचार्य प्रमोद ने दिया मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद, राजस्थान की राजनीति में मची खलबली

कांग्रेस के टिकट पर उत्तर प्रदेश से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) के एक ट्वीट ने राजस्थान कांग्रेस में हलचल मचा दी है. प्रमोद कृष्णम ने हाल ही में भरतपुर के बयाना में हुई किसान महापंचायत में किसानों को संबोधित करते हुये सचिन पायलट (Sachin Pilot) के वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर रिट्वीट करते हुये उन्हें ‘मुख्यमंत्री भव:’ का आशाीर्वाद दिया है. प्रमोद कृष्णम के इस ट्वीट के बाद कांग्रेस की सियासत गरमाई हुई है.


आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इससे पहले भी अशोक गहलोत के एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया देकर हलचल मचा दी थी. दो दिन पहले 9 फरवरी को कांग्रेस ने जयपुर में सोशल मीडिया कैंपेन की लॉन्चिंग की थी. उसके बाद सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा था- मैं चाहूंगा युवा पीढ़ी आगे आए, #JoinCongressSocialMedia कैंपेन में भाग लें और सही तस्वीर देश की जनता तक पहुंचे, ये हमारा प्रयास होना चाहिए. आज सोशल मीडिया के माध्यम से हम अपनी बात पहुंचा सकते हैं, जब मीडिया दबाव में है, तब इसकी और ज्यादा आवश्यकता बढ़ गई है.

कांग्रेस पार्टी में मची जबरदस्त खलबली   

आचार्य प्रमोद (Acharya Pramod) ने गहलोत के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुये सवाल किया था कि क्या आपका ‘इशारा’ सचिन पायलट की तरफ़ है..? आचार्य प्रमोद के इस ट्वीट ने भी कांग्रेसी खेमे में चर्चाओं के दौर को तेज कर दिया था. प्रमोद कृष्णम के इन ट्वीट्स को पायलट खेमे के हाथों हाथ ले रहे हैं. वहीं प्रमोद कृष्णन के ये ट्वीट गहलोत खेमे की बेचैनी को बढ़ा रहे हैं.