पोखरण की फायरिंग रेंज में हादसा, खिलौना समझ बम उठा ले लाए बच्चे

बच्चे बम को खराब समझकर घर ले आए और उसे खोलने की कोशिश करने लगे, तभी अचानक उसमें विस्फोट हो गया.

पोखरण की फायरिंग रेंज में हादसा, खिलौना समझ बम उठा ले लाए बच्चे

कभी-कभी बच्चे नदानी में दर्दनाक हादसे के शिकार हो जाते हैं, जिसकी कोई कल्पना तक नहीं कर सकता है।  ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला हादसा राजस्थान के जोधपुर में हुआ, यहां पोखरण की फायरिंग रेंज में एक बम फट गया जिससे एक बच्चे की मौत हो गई जबकि एक बच्चा घायल है बच्चे बम को स्क्रेप (खराब) समझ कर उठा लाए थे दोनों बच्चे पास ही के भादरिया गांव के है. 
एक उड़ गए चीथड़े..दूसरा खून से हो गया लथपथ...

ये दोनों बच्चे सुबह पोकरण घूमने गए थे, जहां इन्हें एक बम मिला. बच्चे बम को खराब समझकर घर ले आए और उसे खोलने की कोशिश करने लगे, तभी अचानक उसमें विस्फोट हो गया. हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दूसरे को गंभीर हालत में जोधपुर रेफर किया गया है. 
इस वजह से होते हैं यहां हादसे......

आपको बता दें देश की सबसे बड़ी फायरिंग रेंज पोखरण में ही है यहा हर महीने युद्ध अभ्यास के लिए फायरिंग होती रहती है इस दौरान बड़ी मात्रा में गोला-बारूद काम में लिया जाता है। आसपास के गांवों के लोग तारबंदी नहीं होने के कारण इस रेंज में घुस जाते हैं और बम के स्क्रेप को उठा ले जाते हैं। जानकारी के अभाव में कई बार वे जिंदा बम भी ले जाते हैं। इसमें से स्क्रेप निकलने के दौरान हादसा हो जाता है। पहले भी इस तरह के कई हादसे सामने आए हैं