Abhinandan Varthaman Video: बालाकोट के 2 साल बाद विंग कमांडर अभिनंदन का एडिटेड वीडियो किया जारी, पाक का नया प्रॉपगैंडा

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक अब अभिनंदन का एक वीडियो जारी किया गया है जो पहले कभी नहीं देखा गया था इस वीडियो में वह दोनों देशों के बीच शांति की बात कर रहे हैं

Abhinandan Varthaman Video: बालाकोट के 2 साल बाद विंग कमांडर अभिनंदन का एडिटेड वीडियो किया जारी, पाक का नया प्रॉपगैंडा

दो साल पहले 27 फरवरी को भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी विमानों को खदेड़ने में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर  Abhinandan Varthaman पाकिस्तान की सीमा में पहुंच गए थे। उन्हें दो दिन बाद 1 मार्च को रिहा किया गया था। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक अब अभिनंदन का एक वीडियो जारी किया गया है जो पहले कभी नहीं देखा गया था इस वीडियो में वह दोनों देशों के बीच शांति की बात कर रहे हैं और बता रहे हैं कि दोनों के बीच अंतर नहीं देखा जा सकता। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है कि यह वीडियो नया है या पुराना और इसमें की गई एडिटिंग को देखकर इसकी सत्यता पर आशंका भी बनी हुई है।

यह वीडियो उस वक्त का है जब अभिनंदन पाकिस्तान में गिरे थे और पाकिस्तानी सेना के सामने अपने अनुभव कैमरे में साझा कर रहे थे. जारी किए गए वीडियो में कई जगह कट मालूम पड़ते हैं जो साफ कर रहे है कि पाकिस्तान द्वारा इस वीडियो को जारी करने का मकसद सिर्फ नय प्रपंच खड़ा करना है. इस वीडियो में कमांडर दोनों देशों की समानता की बात करते हुए नजर आ रहे हैं. अमन की जरूरत की बात कर रहे हैं. बेशक यह वीडियो उनकी कैपिविटी के दौरान का है लेकिन विंग कमांडर अभिनंदन बिना ख़ौफ़ या डर के अपनी बात कह रहे हैं.

एक फौजी के तौर पर वह कह रहे हैं कि उन्हें नहीं पता कि अमन कैसे आए लेकिन अमन आना चाहिए. एक जगह वे कश्मीर को लेकर कह रहे हैं कि न आपको पता है कि वहां क्या हो रहा है न मुझे पता है. ज़ाहिर है पाकिस्तानी क़ैद और दबाव में होते हुए भी उन्होंने सधे शब्दों में अपनी बात की है. 

वीडियो में अभिनंदन कहते हैं- 'ऊपर से नीचे आते वक्त पैराशूट से मैंने दो मुल्क देखे। दोनों में मुझे फर्क पता नहीं चला, दोनों एक जैसे खूबसूरत हैं। जब मैं नीचे गिरा तो मुझे पता नहीं चला कि मैं पाकिस्तान में हूं या अपने देश हिंदुस्तान में, दोनों मुल्क एक जैसे ही लगे। मुझे चोट लगी थी काफी गहरी और मैं हिल नहीं पा रहा था। मैंने कोशिश की यह जानने की कि मैं कहां हूं। जब मुझे पता चला कि मैं अपने मुल्क में नहीं हूं तो मैंने भागने की कोशिश की। मेरे पीछे लोग आए थे और उनका जोश काफी ऊंचा था और वे चाहते थे कि मुझे पकड़ लें।'

इससे पहले भी पाकिस्तान ने विंग कमांडर अभिनंदन (Wing Commander Abhinandan) का वीडियो जारी किया था जिसमें उन्होंने अपने लड़ाकू विमान के गिरने के बाद की स्थिति और उसके बाद ख़ुद को दिए गए उपचार के बारे में बात की थी. उस वीडियो में अभिनंदन ने पाकिस्तान के लाख दबाव के बावजूद उन्हें कुछ भी बताने से साफ साफ इनकार कर दिया था.

ये है पूरा मामला

आपको बता दें कि भारतीय वायु सेना के विमानों ने 26 फरवरी 2019 को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा क्षेत्र के बालाकोट में स्थित जैश ए मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया था. यह हवाई कार्रवाई 14 फरवरी 2019 को हुए पुलवामा आतंकी हमले के बाद की गई थी. वर्धमान (Wing Commander Abhinandan) का विमान गिरने से पहले उन्होंने पाकिस्तान के एक एफ-16 विमान को मार गिराया था. पाकिस्तान ने उन्हें एक मार्च को भारत को सौंपा था.