ATP Finals: सेमीफाइनल में हारे जोकोविच और नडाल, थिएम ने जोकोविच और मेदवेदेव ने नडाल को दी शिकस्तl

यूएस ओपन ग्रैंड स्लैम विजेता ऑस्ट्रिया के थिएम ने सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर-1 नोवाक जोकोविच को 7-5, 6-7, 7-6 से शिकस्त दी।

ATP Finals: सेमीफाइनल में हारे जोकोविच और नडाल, थिएम ने जोकोविच और मेदवेदेव ने नडाल को दी शिकस्तl

लंदन में खेले जा रहे ATP Finals टूर्नामेंट में वर्ल्ड नंबर-3 डोमिनिक थिएम और दुनिया के नंबर-4 डेनिल मेदवेदेव के बीच रविवार को खिताबी भिड़ंत होगी। यूएस ओपन ग्रैंड स्लैम विजेता ऑस्ट्रिया के थिएम ने सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर-1 नोवाक जोकोविच को 7-5, 6-7, 7-6 से शिकस्त दी। वहीं, रूस के मेदवेदेव ने भी सेमीफाइनल में बड़ा उलटफेर किया। उन्होंने वर्ल्ड नंबर-2 स्पेन के राफेल नडाल को 3-6, 7-6, 6-3 से हराया।  खिताब विजेता को 57 लाख डॉलर (करीब 42.27 करोड़ रुपए) प्राइज मनी मिलेगी।


जोकोविच ने थिएम की तारीफ की

नडाल के खिलाफ मेदवेदेव की यह पहली जीत रही। अब तक दोनों के बीच 4 मैच हुए, जिनमें नडाल ने 3 बार ज्वेरेव को शिकस्त दी। ATP Finals खिताब विजेता को 57 लाख डॉलर (करीब 42.27 करोड़ रुपए) प्राइज मनी मिलेगी।

हार के बाद जोकोविच ने थिएम की तारीफ में सोशल साइट पर लिखा, ‘‘शानदार थिएम, तुमने अपनी क्षमताएं दिखाई, जब तुम तीसरे सेट के टाई ब्रेकर में कमजोर पड़ रहे थे। तुम इस जीत के काबिल हो। एक बार फिर तुम्हारे साथ अच्छा मुकाबला खेलना मेरे लिए सौभाग्यपूर्ण रहा।’’


थिएम के लिए यह साल काफी शानदार रहा है। साल की शुरुआत में वे AUS Open के फाइनल तक पहुंचे थे, जहां उन्हें जोकोविच से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद French Open में भी क्वार्टरफाइनल तक पहुंचे। उन्होंने पहली बार US Open ग्रैंड स्लैम भी जीता। वहीं, मेदवेदेव अब तक कोई ग्रैंड स्लैम नहीं जीत सके। इस साल नवंबर में उन्होंने फ्रांस में एटीपी मास्टर्स अपने नाम किया।