ATP Finals 2020: चैंपियन बने दानिल मेदवेदेव, रोमांचक फाइनल में थीम को हराया
तोड़ दिया जोकोविच को हराने वाले थीम का सपना
रूस के टेनिस खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव ने रविवार को अपने करियर की सबसे बड़ी जीत हासिल की. साल के आखिरी और सबसे अहम टूर्नामेंट एटीपी फाइनल्स (ATP Finals) में दानिल चैंपियन साबित हुए. सेमीफाइनल में दिग्गज राफेल नडाल को मात देने के बाद फाइनल में उनका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के डॉमिनिक थीम (Dominic Theim) से था. थीम ने सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर वन नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) को मात दी थी. विश्व के चौथे नंबर के खिलाड़ी रूस के डेनिल मेदवेदेव ने ऑस्ट्रिया के डॉमिनिक थीम को हरा ATP Finals खिताब जीत लिया है।
मेदवेदेव ने पहली बार ATP Finals खिताब पर कब्जा जमाया है। रूसी खिलाड़ी ने रविवार को खेले गए मैच में थीम को दो घंटे 43 मिनट तक चले मुकाबले में 4-6, 7-6 (2), 6-4 से मात दी। वह इसी के साथ सीजन के अंत वाली इस चैम्पयिनशिप में 1 से 3 तक रैंकिंग वाले सभी खिलाड़ियों को मात देने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। एटीपी टूर की वेबसाइट ने मेदवेदेव के हवाले से लिखा है, ‘मैंने टूर्नामेंट से पहले कहा था कि अगर लंदन में 12 साल से खेले जा रहे टूर्नामेंट में इस बार चैम्पियन रूस का होता है तो यह शानदार कहानी होगी.’ इसी का साथ मेदवेदेव ने थिएम से इस साल US Open के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला भी ले लिया है। इस जीत से मेदवेदेव को करीब 42.27 करोड़ रुपए प्राइज मनी मिली। मैच के बाद मेदवेदेव कहा कि वे अपना यही प्रदर्शन जारी रखना चाहते हैं। उन्हें Australian Open में भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।
मेदवेदेव 2009 के बाद से इस चैंपियनशिप को जीतने वाले पहले रूसी खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले निकोले डेवीडेंको ने 2009 में यह खिताब जीता था. मेदवेदव ने कहा, ‘यहां जीतकर मेरे जैसे बच्चों को प्ररेणा देने के लिए निकोले को शुक्रिया. मैं उनके काम को जारी रखना चाहता हूं.’ मेदवेदेव ने कहा, “मुझे लगता है कि मेरे जीवन की यह सबसे मुश्किल जीत थी क्योंकि थीम काफी मुश्किल खिलाड़ी हैं. मुझे लगता है कि वह इस समय अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेल रहे थे. हो सकता है कि ऐसा न हो लेकिन यह मुझे महसूस हुआ. वह दूसरा सेट जीतने के काफी करीब थे. लेकिन मैं जीतने में कामयाब रहा.’
थिएम और मेदवेदेव अब तक 5 बार आमने-सामने आ चुके हैं। इस दौरान रूसी प्लेयर ने 2 बार मुकाबला अपने नाम किया, जबकि 3 बार थिएम विजयी रहे। इस फाइनल से पहले दोनों के बीच पिछला मुकाबला इसी साल यूएस ओपन के सेमीफाइनल में हुआ था। तब थिएम ने मेदवेदेव को 6-2, 7-6, 7-6 से शिकस्त दी थी।