मन के संदेह को दूर करने के लिए AIIMS के डायरेक्टर डॉ. गुलेरिया ने कैमरों के सामने लगवाई कोरोना की वैक्सीन

डॉक्टर गुलेरिया देश में कोरोना टास्क फोर्स के भी प्रमुख हैं

मन के संदेह को दूर करने के लिए AIIMS के डायरेक्टर डॉ. गुलेरिया ने कैमरों के सामने लगवाई कोरोना की वैक्सीन

देश में आज से कोरोना की वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू हो गया है। वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में कोई संदेह न हो इसे दूर करने को लेकर एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने लाइव टीवी पर कैमरों के सामने वैक्सीन लगवाई। डॉक्टर गुलेरिया देश में कोरोना टास्क फोर्स के भी प्रमुख हैं। वो पिछले एक साल से लगातार देश भर में डॉक्टरों से सलाह मशविरा करने के लिए दौरा करते रहे हैं। कोरोना जैसी महामारी से कैसे लड़ा जाए इसको लेकर डॉक्टर गुलेरिया सरकार और डॉक्टरों को लगातार सलाह देते रहे हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज से देश भर भर में वैक्सीन अभियान की औपचारिक शुरुआत की है।

दिल्ली के एम्स में आज कोरोना वायरस का पहला टीका लगाया गया। इस दौरान एम्स के डॉयरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने भी वैक्सीन की डोज ली। इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी मौजूद रहे।